May 8, 2024

बोकारो से भोपाल, जबलपुर के लिए आज आक्सीजन एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, अनूपपुर, कटनी के मार्ग से रवाना हुई


बिलासपुर. रेलवे ने कोरोना महामारी के दौर में जीवन रक्षक “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” के परिचालन को एक चुनौती के रूप में लिया है ।इसी कड़ी में आज प्रातः 05.30 बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो से रवाना की गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस झारसुगुड़ा के रास्ते शाम 16.30 बजे बिलासपुर एवं 17.05 बजे उसलापुर होते गंतव्य  भोपाल, जबलपुर, सागर के लिए रवाना हुई । इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 63.78 टन जीवनदायक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 06 टैंकरों में रो-रो सेवा के अनुसार लोड की गई है ।इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस को मध्यप्रदेश राज्य सरकार के निर्देशानुसार 01 टैंकर को जबलपुर, 03 टैंकर को सागर एवं 02 टैंकर को मंडीदीप भोपाल में अनलोड की जाएगी । यह एक्सप्रेस कटनी स्टेशन से 02 पार्ट में होकर रवाना होगी, जिसमे पार्ट 01 जबलपुर के लिए एवं पार्ट 02 सागर भोपाल के लिए चलेगी ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण से उत्त्पन्न लॉक डाउन जैसी विषम परिस्थितियों में भी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन के साथ साथ यात्री सेवा भी अनवरत जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोविड 19 वैक्सीन की दोनो डोज लगने के बाद संक्रमित होने की संभावना न्यूनतम : डाॅ. सुंदरानी
Next post हनुमान जन्मोत्सव पर सामाजिक संस्था द्वारा 1 टन गोकाष्ठ दिया गया
error: Content is protected !!