May 5, 2024

अमेरिकी प्लेन से गिरकर हुई थी जिस शख्स की मौत, वो निकला बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी


काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) की दहशत लोगों के बीच इस कदर हावी है कि लोग किसी तरह देश छोड़ने की जल्दी में हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से 16 अगस्त को उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नहीं मिली तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए थे, लेकिन वे फ्लाइट से गिर गए और उनकी मौत हो गई. फ्लाइट से गिरकर मरने वालों में अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी (Zaki Anwari) का नाम शामिल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से गिरने के चलते अनवारी की मौत हो गई

अमेरिकी विमान से गिरे थे अनवारी

अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने बताया, ‘काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे लोगों में जाकी अनवारी (Zaki Anwari) भी शामिल थे और अफरातफरी में वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे, लेकिन गिरने से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार अनवारी की मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है.

अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम ने दी श्रद्धांजलि

सबसे पहले अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम के एक फेसबुक पेज से जाकी अनवारी (Zaki Anwari) की मौत और वजह का खुलासा हुआ था. फेसबुक पेज पर जाकी अनवारी की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी और बताया गया था कि उनकी मौत विमान से गिरने के बाद होई गई है. जाकी अनवरी अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे.

विमान के पहिए पर चढ़ गए थे कई लोग

बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और अफरातफरी में बहुत से लोग वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे. इस दौरान लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर लटक गए थे. बाद में अमेरिकी सैन्य विमान के लैंडिंग गियर में मानव शरीर के टुकड़े मिले थे. अमेरिकी एयरफोर्स ने विमान के व्हील वेल में इंसानी टुकड़े मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post UNSC में गरजा भारत : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस अंदाज में पाक और चीन को लगाई लताड़
Next post अफगान महिलाओं की बेबसी देखकर ‘सख्त’ Soldiers की आंखें भी हुईं नम, रो-रोकर बुरा हाल
error: Content is protected !!