May 4, 2024

राम मंदिर प्रतिष्ठा वाले दिन नगर में हो उत्सव का माहौल – अमर

बिलासपुर. श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को पूरे बिलासपुर नगर में ऐतिहासिक उत्सव मनाए जाने की योजना को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में बिलासपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई जिसमे पूर्व मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल संघ के विभाग प्रचारक गणेश साहू, नगर संघचालक प्रदीप शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत कोषाध्यक्ष पूर्व महापौर किशोर राय गुलशन ऋषि सम्मिलित हुए पूर्व मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यह क्षण हम सब के लिए ऐतिहासिक होगा पिछले साढ़े पांच सौ वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद अंततः अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होने जा रही है वर्षो वर्षो की प्रतीक्षा और पीढ़ियों तक चली संघर्ष की परिणीति स्वरूप श्री रामलाला अब अपने धाम में विराजने जा रहे हैं ऐसे समय में हम सब का दायित्व बनता है कि हम इस क्षण को उत्सव में बदल दें घर घर दिवाली हो जगह जगह संकीर्तन हो हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी है जो श्रीराम मंदिर को पुनः प्रतिस्थापित होते हुए देखेंगे ऐसे में हमे अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है उत्सव वाले दिन हम सब मिल कर अपने ही नगर को अपने गली मोहल्ले को अयोध्या बनाने की इस कृतज्ञ भावना से जुट जाएं पूरे 22 जनवरी को जब पूरे देश में उत्सव का वातावरण होगा ऐसे में हमारा बिलासपुर भी अछूता न रहे ऐसी संकल्प के साथ हम सभी अपने गली मोहल्ले के स्थापित मंदिरों में अपने अपने स्तर पर महोसवों का आयोजन करे अभी से मंदिरों की लिपाई पुताई साज सज्जा की योजना बना लें प्रत्येक व्यक्ति हर घर को उत्सव का न्यौता भेजें मंदिर परिसरो में धार्मिक आयोजनो के माध्यम से समूचे नगर को राममय बना देने का संकल्प के साथ अपनी आस्था को प्रभु के चरणों में समर्पित करना है आज हम यहां से ठान कर निकलें की बिलासपुर नगरी में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गली गली द्वार द्वार में ऐसा दिव्य महोत्सव का आयोजन करेंगे जिसकी सराहना पूरे देश भर में होगी
इस अवसर पर बिलासपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिम्स के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई बैगा युवक की जान
Next post कलेक्टर ने कोनी में बन रहे 240 बेड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!