May 3, 2024

इस दिग्गज ने सचिन-वीरू का तोड़ दिया था दिल, 10 विकेट लेकर मचाया कहर


नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक का आज (16 जुलाई) 48वां जन्मदिन है. छह फुट के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक जब मैदान पर उतरते थे तो विरोधी बल्लेबाज उनकी रफ्तार के कारण चकमा खा जाते थे. शॉन पोलाक की रफ्तार को देखकर वह खतरनाक नहीं लगते थे, लेकिन गेंदबाजी में वैरिएशन उन्हें घातक गेंदबाज बनाती थी.  साल 2001 में टीम इंडिया जब टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी तो शॉन पोलाक ने भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था.

सचिन-वीरू का तोड़ दिया था दिल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2001 में ब्लोमफोंटेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने 155 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके अलावा विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए 105 रन बनाए थे. इस मैच में शॉन पोलाक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके. पोलाक ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया.  शॉन पोलाक ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोनों के शतकों पर पानी फेर दिया. सहवाग को तो पोलाक ने इस टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में बोल्ड किया था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में भारत को 9 विकेट से मात दी थी.

10 विकेट लेकर मचाया कहर

इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. शॉन पोलाक ने दो मैचों में कुल 16 विकेट झटके थे. बॉलिंग के अलावा पोलाक बैटिंग में भी बेहतरीन थे. शॉन पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली. शॉन पोलाक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट, 303 वनडे मैचों में 393 विकेट और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट हासिल किये थे.

पोलाक आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते थे

पोलाक ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट में 3781 रन, वनडे में 3519 रन और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 86 रन बनाए थे. शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शॉन पोलाक दूसरे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर डेल स्टेन (439 विकेट) काबिज है. शॉन पोलाक आईपीएल में भी खेल चुके हैं. शॉन पोलाक आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Mohammad Kaif ने Virat Kohli की कप्तानी पर उठाए सवाल, कुलदीप यादव को लेकर दिया बड़ा बयान
Next post Libya के Detention Camps का खौफनाक चेहरा आया सामने, पानी और खाने के लिए महिलाओं को करना पड़ता है सेक्स
error: Content is protected !!