लॉन्च होने जा रही है बड़े डिस्प्ले वाली ये Smartwatch! कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय में लोगों में स्मार्टवॉच को लेकर लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. अगर आप भी एक अच्छी स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि हवाई (Huawei) इसी महीने अपनी नई स्मार्टवॉच, Huawei Watch D लॉन्च कर सकता है. यह स्मार्टवॉच एक अच्छी बैटरी लाइफ के साथ कई सारे कमाल के फीचर्स से लैस है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..
Huawei लॉन्च करने जा रहा है नई स्मार्टवॉच
चीनी कंपनी हवाई इस महीने यानी दिसंबर में ही अपनी नई स्मार्टवॉच, Huawei Watch D को लॉन्च कर सकती है. खबरों की मानें तो Huawei Watch D को 23 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि कंपनी की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ कई सारे दिल्चस्प फीचर्स मिल सकते हैं.
Samsung Galaxy Watch 4 को देगी कड़ी टक्कर
XDA Developers की एक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई की यह स्मार्टवॉच कई फीचर्स के मामलों में Samsung Galaxy Watch 4 की तरह हो सकती है. सैमसंग की स्मार्टवॉच की तरह इसमें भी आपको एक ब्लड प्रेशर मॉनिटर मिल सकता है. साथ ही, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हालांकि हवाई की स्मार्टवॉच के फीचर्स सैमसंग की घड़ी से मेल खाते हैं लेकिन कीमत के मामले में Huawei Watch D Samsung Galaxy Watch 4 से सस्ती हो सकती है.
Huawei Watch D के फीचर्स
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन लीक हुई खबरों के हिसाब से यह स्मार्टवॉच एक रेक्टैंग्यूलर डिस्प्ले और दो बटन्स के साथ आएगी जो ‘होम’ और ‘हेल्थ’ इन दो ऑप्शन्स के इस्तेमाल के लिए दिए गए होंगे. इसमें दिए गए ब्लड प्रेशर मॉनिटर में एक खास फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स पूरी ब्लड प्रेशर हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टवॉच के बारे में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन क्योंकि अनुमानित लॉन्च डेट पास है, यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी जारी कर देगी. इस स्मार्टवॉच को अभी केवल चीन में ही रिलीज किया जाएगा.