May 4, 2024

तालिबान संकट के बीच काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा, US ने जारी किया अलर्ट


वॉशिंगटन. अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं और लोग हर हाल में देश से बाहर निकलना चाहते हैं. इसके लिए ज्यादातर लोग काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर जमा हुए हैं, लेकिन इस बीच अमेरिका ने बड़े खतरे को लेकर चेतावनी (US Warns Terror Attack threat at Kabul Airport) जारी की है और अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी है.

काबुल एयरपोर्ट पर हो सकता है आतंकी हमला

अमेरिका (US) ने अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो सुरक्षित स्‍थान पर ही रहें और काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर ना जाएं, क्‍योंकि एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका (Terror Attack threat at Kabul Airport) बढ़ गई है. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और ऑस्‍ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है.

एयरपोर्ट पर जाने से बचें नागरिक: अमेरिका

अमेरिका ने अलर्ट जारी करते हुए कहा, ‘काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर खतरों के कारण अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे पर जाने से बचना चाहिए. इसके अलावा लोगों को एयरपोर्ट के गेट पर भी जाने बचना चाहिए, जब तक कि आपको ऐसा करने के निर्देश न मिलें. जो नागरिक एयरपोर्ट के एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर हैं, वो तुरंत वहां से निकल जाएं.

अब तक काबुल से निकाले जा चुके हैं हजारों लोग

बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और भारत समेत कई देश अपने नागरिकों को काबुल से निकालने में जुटे हैं. 14 अगस्त के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट से लोगों का रेस्क्यू चल रहा है और अब तक हजारों लोगों को निकाला जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Delhi में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, एक्सपर्ट कमेटी ने दिल्ली सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट
Next post Kabul Airport पर पानी की एक बोतल की कीमत 3000 रुपये, 7500 रुपये का एक प्लेट चावल
error: Content is protected !!