May 7, 2024

सेल्फी लेने के चक्कर में तीन नाबालिग नदीं में फंसे, डायल 112 ने बचाया

बिलासपुर. जिला कोरबा दिनांक 18.02.2022 की शाम समय लगभग 17ः43 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कोरबा बांगो डैम गेट के नीचे में तीन बच्चे पानी में फंस गये है कि सूचना तत्काल डायल 112 टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। अविलम्ब मौके पर पहुँची डायल 112 टीम ने कॉलर से सम्पर्क किया जिसने बताया कि 3 नाबालिग स्कूली बच्चे पिकनिक मनाने डैम के पास आये हुए थे। पिकनिक के दौरान वे खेलते-खेलते डैम गेट के करीब पहॅुच गये। तीनों बच्चे नदी में पानी कम होने से बीच में सेल्फी ले रहे थे इस दौरान पावर प्लांट के लिए बांध के दरवाजे खोले गये जिससे नदी में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया इसके साथ ही तीनों बच्चे बीच नदी में फंस गये। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल डैम ऑफिस में संपर्क कर डैम का गेट बंद करवाया गया। गेट बन्द करवाने उपरांत डायल 112 टीम ने कई घण्टे रेस्क्यू कर कड़ी मषक्कत के बाद तीनों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। इस प्रकार डायल 112 टीम में कार्यरत् आरक्षक चंद्रभवन कंवर एवं चालक विकास राजपूत द्वारा नदी में फंसे तीनों नाबालिगो की जान बचाकर अत्यन्त ही सराहनीय कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसान सभा ने रोका रेल कॉरिडोर का काम, कर्मचारी भागे, बिना मुआवजा दिए की जा रही थी पेड़ों की कटाई
Next post छत्रपति शिवाजी के 392 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 392 जरूरतमंद लोगों को कराया गया भोजन
error: Content is protected !!