May 3, 2024

Paint करने की मुश्किल को TikTok User ने बनाया आसान, Petroleum Jelly या Vaseline से ऐसे किया कमाल


वॉशिंगटन. फ्लैट सरफेस पर पेंट (Paint) करना तो आसान है, लेकिन जब बात डोर नॉब या विंडो फ्रेम की आती है, तो आसान लगने वाला यह काम मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसे हिस्सों को हमें टेप (Tape) आदि से ढंकना पड़ता है, जिन्हें हम पेंट करना नहीं चाहते. हालांकि, इसके बावजूद भी पेंट के छींटे आ ही जाते हैं. एक TikTok यूजर ने इस परेशानी को दूर करने का आसान तरीका बताया है. इस तरीके से न केवल आपका समय बचेगा बल्कि मेहनत भी कम करनी होगी.

तुरंत साफ हो गया Paint
Warehouse Manger नामक TikTok यूजर ने एक वीडियो (Video) शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह पेट्रोलियम (Petroleum Jelly) जैली या वैसलीन (Vaseline) के इस्तेमाल से पेंट की मुश्किल को आसान किया जा सकता है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखाया गया है कि पहले डोर फ्रेम की मेटल प्लेट पर वैसलीन लगाई जाती है, फिर पूरे हिस्से को पेंट कर दिया जाता है. इसके बाद पेंट सूखने पर मेटल प्लेट को कपड़े से पोंछ दिया जाता है. चूंकि मेटल प्लेट पर वैसलीन थी, इसलिए पेंट बिना किसी परेशानी के साफ हो जाता है.

कमाल की तकनीक बताई
यदि पारंपरिक तरीका अपनाया जाता, तो मेटल प्लेट को टेप आदि से कवर करके पेंट किया जाता. उस स्थिति में पेंट के बीच-बीच में छूटने की संभावना रहती है और वह देखने में अच्छा भी नहीं लगता है. लेकिन Warehouse Manger ने जो तकनीक बताई है, वो वास्तव में कमाल है. वीडियो के वॉयस ओवर में कहा गया है कि ये एक ऐसा लाइफ हैक है, जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए. इससे आपका काम बेहद आसान हो जाता है.

कुछ Users ने उठाए सवाल
Warehouse Manger की इस तकनीक को जहां कुछ लोगों ने सराहा है. वहीं, कुछ ने इस पर सवाल भी उठाए हैं. उनका कहना है कि वैसलीन से पेंट या ब्रश दोनों खराब हो सकते हैं. इससे बेहतर है कि मेटल प्लेट को निकालकर पेंट किया जाए और बाद में प्लेट को लगा दिया जाए. एक यूजर का कहना है कि बालों को रंगते समय भी यही तकनीक काम करती है. जिन बालों को कलर नहीं करना है उन पर वैसलीन लगाई जानी चाहिए. TikTok यूजर ने कुछ अन्य लाइफ हैक भी शेयर किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post BSNL का 108 रुपये वाला खास प्रीपेड प्‍लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिनों तक मिलेगा 1 GB Data
Next post Russian Doctors ने पेश की मिसाल, जलते Hospital में करते रहे Open-Heart Surgery, बचाई मरीज की जान
error: Content is protected !!