April 25, 2024

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत बिलासपुर के स्वयं सहायता समूह से चयनित सीआरपी को दिया गया प्रशिक्षण

बिलासपुर. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिक निगम बिलासपुर के अंतर्गत 02 दिवसीय सीआरपी प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) दिनांक 15 एवं 16 फरवरी 2023 को दिया गया । जिसमें सीआरपी को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रवि प्रकाश अरोरा मिशन प्रबंधन एवं छ.ग. ग्रामीण बैंक के अधिकारी अभिषेक कुमार के द्वारा समूह गठन ,पंचसूत्र का पालन, दस्तावेजी करण, बैठक प्रस्ताव ,पीएम स्वनिधि , पीएमएफएमई,व्यक्तिगत ऋण ,बैंक लिंकेज, समूह ऋण, आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में आयुक्त महोदय कुणाल दुदावत,अपर आयुक्त महोदय राकेश जयसवाल,एवं प्रभारी अधिकारी रेणुका पिंगले, डेएनयुएलएम के द्वारा प्रशिक्षु सीआरपी एवं सामुदायिक संगठन को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं मास्टर ट्रेनर को प्रशस्ति चिन्ह प्रदान किया गया। बिलासपुर नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिला समूहों का आत्मबल बढ़ता है,एवम सकारात्मक कार्य करने की रुचि बढ़ती है ,आयुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहने चाहिए । जिसमें नगर निगम आयुक्त महोदय कुणाल दुदावत, अपर आयुक्त महोदय राकेश जयसवाल, प्रभारी अधिकारी डे एनयूएलएम रेणुका पिंगले ,मिशन प्रबंधक माया शुक्ला ,जी पद्मावती ,मुसर्रत नाज एवं सभी सामुदायिक संगठक उपस्थित रहे। उक्त महत्वपूर्ण विषय की जानकारी बिलासपुर नगर निगम एनयूएलएम की मिशन प्रबंधक माया शुक्ला ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पैरालंपिक जुडो चयन प्रतियोगिता का छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के आतिथ्य में हुआ समापन
Next post कैप्टन अजय सिंह यादव का राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने किया जोरदार स्वागत
error: Content is protected !!