May 4, 2024

सुर कोकिला लता जी की तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धाजंलि सभा का हुआ आयोजन

बिलासपुर. इंदिरा प्रियदर्शिनी सेवा समिति के तत्वावधान में सुर कोकिला लता जी की तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में देवकीनन्दन चौक बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने लता जी को भारत रत्न ही नहीं भारत का गौरव और मर्यादा बताते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन कला के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने में व्यतीत हुआ।


राष्ट्र का गौरव लता जी देश ही नहीं पूरे विश्व में लोगों के दिलों में सदैव अजर अमर रहेँगी। भारत ही नहीं समूचा विश्व समुदाय लता जी को खो देने के बाद आहत है। कार्यक्रम में इंदिरा प्रियदर्शिनी सेवा समिति के संयोजक विजय दुबे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तरु तिवारी, रणजीत खनूजा, किशोरी लाल गुप्ता, आशीष गोयल और उनकी समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में उक्त आयोजन में सर्वप्रथम भारत रत्न लता जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया ततपश्चात सभी अतिथियों ने लता जी के जीवन और कला के क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरण किया। देवकीनन्दन चौक पर समिति द्वारा फल वितरण किया गया। शहर के विभिन्न नामी कलाकारों ने लता जी के गीतों की प्रस्तुति दी और अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अभिनव गिरी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किए गए
Next post भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ का अपना स्थान हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी : अटल
error: Content is protected !!