May 5, 2024

हिंदी विश्‍वविद्यालय में कथाकार मन्‍नू भंडारी को दी श्रद्धांजलि

वर्धा. हिंदी साहित्‍य की सुप्रसिद्ध कथाकार मन्‍नू भंडारी को उनके निधन पर महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बुधवार 17 नवंबर 2021 को ऑनलाईन शोक सभा में विश्‍वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल ने अपनी शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सौम्‍य स्‍वभाव की कथाकार मन्‍नू भंडारी के कृतित्‍व और व्‍यक्तित्‍व से सभी परिचित है। हिंदी कथा लेखन में उनके प्रति सभी को आदर रहा है।  उनके निधन से हिंदी साहित्‍य की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। विदित है कि मन्‍नू भंडारी का 15 नवंबर 2021 को निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। उनके प्रसिद्ध उपन्‍यासों में ‘आपका बंटी’ और ‘महाभोज’ सबसे चर्चित उपन्‍यास थे। उनका जन्‍म मध्‍यप्रदेश के मंदसौर जिले में हुआ था। शोक सभा में शोक प्रस्ताव का वाचन किया गया तथा विश्‍वविद्यालय के अध्‍यापक, अधिकारी, कर्मचारी आदि ने मन्‍नू भंडारी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post PM मोदी के दोस्त नफ्ताली बेनेट ने भारत को लेकर कही दिल छूने वाली बात, सुनकर होगा गर्व
Next post महंगाई, देश की जनता पर मोदी प्रायोजित आपदा
error: Content is protected !!