May 4, 2024

Turkey में तख्तापलट की कोशिश, 32 लोगों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा


अंकारा. तुर्की की एक अदालत ने 2016 में तख्तापलट की कोशिश करने वाले पूर्व सैनिकों समेत 32 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 497 अभियुक्तों के लिए 19वें अंकारा हेवी क्रिमिनल कोर्ट ने बुधवार का फैसला चार साल की सुनवाई के बाद किया है. इस दौरान 243 सुनवाई हुई.

सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने की कोशिश
राष्ट्रपति गार्ड सहित अभियुक्तों पर अंकारा में सैन्य मुख्यालय को कब्जा करने का प्रयास करने और समाचार चैनल टीआरटी पर छापा मारने का आरोप लगाया गया था, जिसके समाचार एंकर को तख्तापलट के लिए एक बयान पढ़ने के लिए मजबूर किया गया था. लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने 32 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिनमें 6 को बिना पैरोल, एक व्यक्ति को 61 साल की जेल और 106 दोषियों को 6 से 16 साल तक की सजा हुई. बाकी लोगों को या तो बरी कर दिया गया या जेल की कोई शर्त नहीं दी गई.

अमेरिका के धर्मगुरु को ठहराया दोषी
कुल 104 पहले से ही सलाखों के पीछे हैं जबकि 11 अनुपस्थित की वजह से ट्रायल चल रहा है. अंकारा ने असफल तख्तापलट के लिए अमेरिका के इस्लामिक धर्मगुरु फेथुल्लाह गुलेन को दोषी ठहराया और उनके आंदोलन को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया जबकि मौलवी ने आरोपों से इनकार किया है. तुर्की में हजारों लोगों को गिरफ्तार किया था और असफल तख्तापलट के बाद से सार्वजनिक सेवा से 1,00,000 से अधिक लोगों को हटा दिया गया. उनमें से 21,000 सशस्त्र बलों के जवान थे. तख्तापलट की कोशिश करने को लेकर कुल 289 सुनवाई में से 14 अभी भी ट्रायल चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस डॉक्टर को ‘दृष्टि का देवता’ मानते हैं लोग, अब तक की 1,30,000 लोगों की सर्जरी
Next post दूरबीन पद्धति से बिना छाती खोले हृदय का हुआ शल्य चिकित्सा
error: Content is protected !!