May 3, 2024

केन्द्र राज्य के खिलाफ बरसते पानी में निकली उज्वला

बिलासपुर . व्यापार विहार में हाथ में तख्ती लेकर लेकर आम आदमी पार्टी ने जनता से कई प्रश्न किए कि बिलासपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला क्या बिलासपुर को अच्छी सड़कy मिली और साफ-सफाई की व्यवस्था हुई ? बिलासपुर से गुंडागर्दी खत्म हुई क्या इन्हीं शब्दों के साथ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव उज्वला कराडे ने व्यापार विहार में पानी में उतर कर अनोखा प्रदर्शन किया और राज्य में सत्तासीन कांग्रेस सरकार सहित पूर्वर्ती भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है विकास कार्य ठप पड़ गए हैं नालियों की सफाई नहीं हो रही है नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी ना निगम प्रशासन इन बातों की सुध लेता है सरकार इसे लेकर कोई कदम उठाती है

बता दें कि बिलासपुर में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के करीब आते ही और अटैकिंग मोड में आ गई है डॉ. उज्वला लगातार बिलासपुर में जनसंपर्क कर जनता को राज्य सरकार की कमियों और भाजपा सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध जागरुक कर रही हैं लगभग 75% क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क पूरा हो गया है इसके साथ ही आम आदमी पार्टी बिलासपुर शहर में लागातार जनसंपर्क कर जनता से सीधा संपर्क कर रहीं है।u

नाले में बच्चा गिरा तो भड़की उज्वला

शुक्रवार को जब डॉ उज्ज्वला व्यापार विहार में धरना प्रदर्शन कर रही थी इस दौरान मैग्नेटो मॉल के पास एक बच्चा खुले नाले में गिर गया जैसे ही यह वाक्य डॉक्टर उज्ज्वल ने देखा वह घटना स्थल पहुंची और बच्चे को जैसे तैसे नाले से बाहर निकाला इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर खड़े होकर एक वीडियो मैसेज जारी किया और निगम प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई

सड़क पर भरे पानी में उतर कर किया अनोखा प्रदर्शन

आप पार्टी की उज्वला कराड़े ने शुक्रवार को श्रीकांत वर्मा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सड़क पर भरे पानी में पैदल चलकर विरोध करती नजर आई इस दौरान उन्होने निगम प्रशासन पर जमकर प्रहार किया उन्होंने बताया कि उसके 5 साल में कांग्रेस सरकार स्मार्ट सिटी पर कोई काम कर पाई और ना पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रविन्द्र सिंह ने गायंत्री मदिर चौक मे किया ध्वजारोहण
Next post नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ हमारे जुड़ाव का प्रतीक है- कौशिक
error: Content is protected !!