May 4, 2024

संयुक्त राष्ट्र में मिले US और India के राजदूत, दुनिया को Multipolar बनाने के लिए करेंगे काम


संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत (India) और अमेरिका (US) के प्रतिनिधियों ने रविवार को मुलाकात कर संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. दोनों पक्षों ने कहा कि बहुपक्षवाद (Multipolar) को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढाए जाने की जरूरत है.

तिरुमूर्ति और लिंडा थॉमस ने की मुलाकात
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति और अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड की बैठक में दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए भारत (India) के प्रयासों की सराहना की. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड से मुलाकात हुई. इस दौरान सुरक्षा परिषद पर अमेरिकी राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा भी हुई.’

दुनिया में कोरोना वैक्सीन भेजने पर भारत की सराहना
तिरुमूर्ति ने कहा कि बैठक में हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर बल दिया. इस दौरान दुनिया भर कोरोना वैक्सीन भेजने पर भारत (India) के योगदान की सराहना की गई. फैसला लिया गया कि बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए दोनों पक्ष साथ मिलकर काम करेंगे. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद में अपने दूसरे समकक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खत्म नहीं हुआ है Donald Trump का सियासी सफर, 2024 के Presidential Election में किस्मत आजमाने का दिया संकेत
Next post Myanmar में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत से UN नाराज, India ने कहा, ‘संयम बरतें, शांति से सुलझाएं मुद्दे’
error: Content is protected !!