May 3, 2024

Battlegrounds Mobile India के यूजर्स 6 जुलाई तक कर लें ये जरूरी काम


नई दिल्ली. Battlegrounds Mobile India गेम भारत में लॉन्च हो चुका है. इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी ने गेम लॉन्च करने के बाद एक जरूरी सूचना सबके लिए जारी की है. यह सूचना डाटा ट्रांसफर (Data Transfer) को लेकर हैं. कंपनी ने कहा कि PUBG के यूजर Battlegrounds Mobile India में 6 जुलाई के बाद कोई डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. डेवलपर के मुताबिक, गेम में कुछ मेंटेनेंस की जरूरत है और इसलिए गेमर्स 6 जुलाई से अपने डेटा को PUBG मोबाइल से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

यहां से करें डाउनलोड
इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Battlegrounds Mobile India पर जाकर सर्च करना होगा. सर्च रिजल्ट आने के बाद Battlegrounds Mobile India को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें. अगर आपने इस गेम का अर्ली वर्जन भी इंस्टॉल कर रखा है  फिर भी आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसको अपडेट करना होगा. आप चाहे तो अभी इसके बीटा वर्जन पर रह सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए. कंपनी ने कहा है इंडिया का बैटलग्राउंड गिफ्ट का 1 मिलियन और 5 मिलियन डाउनलोड रिवॉर्ड को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

ये हुए हैं बदलाव
क्राफ्टन ने PUBG Mobile को कुछ बदलाव के साथ Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च किया है. इसमें लगभग वहीं गेम प्ले, मैप्स, व्हीकल, हथियार आदि मिलते हैं, जो पबजी मोबाइल में मौजूद थे. हालांकि क्राफ्टन ने इसमें नए कॉस्मेटिक जोड़े हैं. इसके साथ ही गेम में किसी की मारने पर लाल के बजाय हरा रंग दिखाई देगा और कैरेक्टर्स पूरे कपड़े पहने हुए होंगे. क्राफ्टन सेफ प्ले को भी प्रमोट कर रहा है और लोगों से गेम खेलने के दौरान ब्रेक लेने की अपील करता है.

मैप्स की बात करें तो, गेम डेवलपर ने किसी स्पेशल नाम का खुलासा नहीं किया है, हालांकि, ऐसे कई टीज़र हैं जो कम से कम तीन सबसे लोकप्रिय मैप्स की पृष्ठभूमि दिखाते हैं जिनमें एरंगेल, सनहोक और मिरामार शामिल हैं. Google Play Store पर गेम के डिस्क्रिप्शन पेज का दावा है कि गेम में “वर्चुअल सेटिंग पर विभिन्न इलाकों के अलग-अलग मैप्स” होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फोन में नहीं है नेटवर्क? तो अब न हों परेशान, iPhone और Android यूजर्स करें ये काम
Next post चीयरलीडर के प्यार में दिल हारे थे Quinton de Kock, दिलचस्प है लव स्टोरी
error: Content is protected !!