Vi Vodafone Idea New Recharge Plans: 28 दिनों की Validity के साथ और भी कई Offers
नई दिल्ली. हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एयरटेल (Airtel) और वी वोडाफोन-आइडिया (Vi Vodafone- Idea) पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. इसी बीच Vi Vodafone Idea ने दो नए शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Vi New Prepaid Recharge Plans) पेश किए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों ही प्लान 100 रुपये से कम कीमत के हैं. आइए बताते हैं कि इन दोनों प्लान्स में कौन से ऑफर हैं.
Vi Vodafone Idea ने 59 रुपये और 65 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन दोनों प्रीपेड प्लान्स को फिलहाल महाराष्ट्र और गोवा टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च किया गया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इन दोनों रिचार्ज प्लान्स को अन्य टेलीकॉम सर्किल्स में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
नया 59 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
मात्र 59 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 28 दिनो की वैलिडिटी मिल रही है. ग्राहकों को इस रिचार्ज में 30 मिनट की कॉलिंग टाइम दी जा रही है. इस रिचार्ज से आप नेशनल और लोकल कॉल्स कर सकते हैं. हालांकि इस प्लान में कॉलिंग के अलावा और कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.
65 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Vi Vodafone Idea ने 65 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान को एक कॉम्बो पैक (Combo Pack) में पेश किया है. इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और इंटरनेट दोनों की सुविधा ऑफर की जा रही है. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 52 रुपये का टॉक टाइम ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, इसमें यूजर्स को 100MB हाई स्पीड डेटाका भी लाभ दिया जा रहा है. इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.
इन दो प्रीपेड प्लान्स के अलावा कंपनी ने 25 रुपये का भी एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्रीपेड प्लान को केवल चैन्नई टेलीकॉम सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 10 मिनट की वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है. यूजर्स इस वॉयस कॉलिंग का लाभ नेशनल, लोकल और नेशनल रोमिंग में ले सकते हैं. इसके अलावा भी कंपनी के तीन और प्रीपेड प्लान्स हैं जो 100 रुपये से कम कीमत में आते हैं.