May 5, 2024

VIDEO – लोक महोत्सव : 43 वें रावत नाच महोत्सव में यदुवंशियों ने किया शौर्य प्रदर्शन

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. राज्य के सबसे बड़े रावत नाच लोक महोत्सव का आयोजन हर वर्ष लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में मैदान में किया जाता है। मध्यप्रदेश सरकार में इस महोत्सव का शुभारंभ तत्कालीन मंत्री स्व बी आर यादव ने की थी। राज्य के प्रमुख उत्सव में राउत नाच का अलग ही पहचान है। रात भर दूर दूर आये नर्तक दल के लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं और मंच पर प्राचीन नृत्य का प्रदर्शन करते है।
रावत नाच आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार के रूप में रनिग शील्ड औऱ नगद राशि जितने वाले दलों को दी जाती है। भगवान श्रीकृष्ण की लीला और दोहा बोलकर गढ़वा बाज़ धुन में यादव बंधु नाचते हैं। इस नृत्य में दोनों हाथों में लाठी लेकर नर्तक दल द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाती है। बाज़ा की धुन में परी जमकर थिरकती है, गाती हैं और यादव दल के कदम से कदम मिलाकर नाचती है। रात भर इस नित्य को देखने लोगों में भारी उत्साह रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला ने गाय से रचा ली शादी, बोली- इसमें मेरे पति की आत्मा
Next post डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की दी बधाई
error: Content is protected !!