May 3, 2024

VIDEO : गोंडपारा में बेजा कब्जा हटाने गये अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा से झूमाझटकी

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. गोंडपारा मुन्नूलाल शुक्ल स्कूल के पास आज अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान कार्यवाही का विरोध करते हुए अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा के साथ कुछ लोगों ने धक्कामुक्की कर झूमाझटकी भी की। मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा बीच किया गया।  इसके बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। तत्काल प्रभाव से बेचा कब्जा रोकने बाउंण्ड्री का निर्माण किया जा रहा है। लकड़ी बांस-बल्ली और तखत की जब्ती कार्रवाई की गई है। सुबह से ही अतिक्रमण दस्ता मौके पर कार्यवाही करने पहुंचा था दोपहर में अचानक विवाद की स्थिति निर्मित हुई और अतिक्रमण प्रभारी से हाथापाई हुई। इसके बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, सीपएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और एक्सीवेटर के माध्यम से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करते हुए कब्जाधारियों को हटाया गया।

पूर्व में गोंंडपारा नदी किनारे के क्षेत्र में बने मकानों और लकड़ीताल वालों को वहां से हटाया गया था। अरपा सौंदर्यीकरण के तहत नदी किनारे के दोनों छोर में फोरलेन और सिक्सलेन सड़क निर्माण किया जाना है। कार्यवाही के बाद लकड़ी व्यापारी फिर से अपना तंबू लगाकर लाखों रूपये का सामना सड़क पर रखकर कारोबार करने शुरू कर दिये। योजना के तहत फोनलेन सड़क के लिये अब काम शुरू होने वाला है इसके लिये नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी।


इसके बाद भी वे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थे। आज सुबह से ही अतिक्रमण दस्ता गोंडपारा कार्यवाही करने के लिये पहुंचा। सब कुछ ठीक गति से चल रहा था व्यापारी अपना सामाना स्वयं हटा रहे थे। दोपहर को अचानक कार्यवाही का विरोध करते हुए कुछ लोग मौके पर आ गये और ठेकेदार और कार्य आदेश की जानकारी मांगने लगे। इसके बाद भी निगम द्वारा कार्यवाई की जा रही थी। सड़क पर बाउण्ंड्रीवाल बनाने के लिये गढड़ा किया जा रहा था तभी अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा पर कुछ लोग टूट पड़े। अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी और पुलिस अधिकारियों ने तत्काल बीच बचाव करते हुए सख्ती दिखाई और श्री शर्मा को मुलाहिजा के लिये भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।


मौके पर पहुंचे एसडीएम
घटना की सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सख्ती से तोडफ़ोड़ कर सामानों को जब्ती बनाने के आदेश दिये। उन्होंने व्यापारियों से सड़क में फैलाये गये सामनों की बिल मांगा और वन विभाग के कर्मचारियों को तत्काल मौके पर बुलाया गया। इसके बाद एक्सीवेटर के माध्यम से सामानों को हटाने और जब्ती की कार्रवाई की गई। एसडीएम बिलासपुर मौके पर ही डटे रहे। इस दौरान तत्काल प्रभाव से सड़क किनारे बाउण्ड्रीवाल का निर्माण शुरू किया गया।


हाथापाई करने वाले मौके से खिसक  लिये
अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध कर रहे एक पक्ष मौके पर दस्तावेज लेकर अधिवक्ता के साथ पहुंचा और कार्रवाई का विरोध करना लगा। सड़क किनारे खोदे गये गढडे को लेकर विवाद हुआ इसी दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण विभाग के प्रभारी प्रमिल शर्मा के साथ हाथापाई शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि इस झूमाझटकी में एक अधिवक्ता भी  शामिल था। प्रशासनिक दबाव को देखते हुए झूमा-झटकी करने वाले मौके से खिसक लिये।

लगातार हो रहा है अतिक्रमण अमले का विरोध
इन दिनों शहर में नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चला रही है। निगम द्वारा व्यापारियों के सामनों की जब्ती की जा रही है। व्यापारियों में अतिक्रमण दस्ते द्वारा किये जा रहे कार्रवाई को लेकर रोष व्याप्त है। वे लगातार विरोध भी कर रहे हैं। जब्ती कार्रवाई के बाद उनके सामानों में अतिक्रमण विभाग के कुछ कर्मचारी हेराफेरी कर रहे हैं, लेनदेन कर रहे है जिसके चलते व्यापारी नाराज हैं। आज गोंडपारा में अधिकारी प्रमिल शर्मा के साथ धक्कामुक्ती हुई तो कुछ लोगों ने अतिक्रमण विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी का विरोध करते हुए उसे शराब के होने में होना बताया और कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया।

पूर्व में भी हटाया गया था
कमिश्नर साहब के आदेश अनुसार गोंडपारा में कब्जा कराने वालों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इन्हें पूर्व में भी हटाया गया था। यहां योजना के तहत निर्माण कार्य किया जाना है।
-प्रमिल कुमार शर्मा, प्रभारी अतिक्रमण विभाग नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
Next post VIDEO : भूविस्थापितों ने किसान विरोधी सीएमडी का फूंका पुतला, कहा : नियमित रोजगार से कम, कुछ मंजूर नहीं
error: Content is protected !!