May 8, 2024

VIDEO : दिव्यांगों की सहायता के लिए इंडिया ग्लैमरस रनवे वीक का आयाोजन 9 जनवरी को

बिलासपुर. नीट्स इवेंट एन प्रोक्डशंस द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता के लिए इंडिया ग्लैमरस रनवे वीक सीजर-2 का आयोजन 9 जनवरी को हाटल द पैट्रिशियन मे आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन टेलीविजन व बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गुरूमीत चौधरी मुख्य आतिथ्यि में होगा। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक नीतु श्रीवास्तव एवं संस्था के मैनेजिग डायरेक्टर रितु राज ने बताया कि दिव्यांगजनों का आत्मबल बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने 9 जनवरी को राष्ट्रीय फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में फिल्म जगत के मशहूर एक्टर गुरूमीत चौधरी शामिल होंगे। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के हाथों से निर्मित सामान की बिक्री कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है और भविष्य में उन्हें लघु उद्योग का मंच प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम में देशभर के दिव्यांगजन अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, प्रीति पब्लिसिटी, फेमिना सेलून, श्री महामाया इलेक्ट्रानिक्स कापियर्स, शिवाय साउंड द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


मालूम हो कि नीट्स इवेंट एन प्रोडक्शन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए पूर्व में भी इस तरह के आयोजन किया जा चुका है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक, राजेन्द्र अग्रवाल (राजू), मदन मोहन अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, अल्पा तेजानी, रोशन तिवारी, अनिल तिवारी, रितेश सिंह गौतम, समीर चंद्रा, विनीता सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक नीतु श्रीवास्तव ने आईजीआरडब्ल्यू बिलासपुर का पोस्टर लांच किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जर्मनी में हुआ कत्‍ल, रूस पर घूमी शक की सुई, पुतिन ने लिया ये एक्‍शन
Next post अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति का स्नेह सम्मलेन गुजरात मे हुआ सम्पन्न
error: Content is protected !!