May 5, 2024

VIDEO : छग में संविधान का खुला उल्लंघन, काला कानून वापस लें भूपेश बघेल : कौशिक

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। मिनी आपातकाल के माध्यम से राज्य सरकार अभिव्यक्ति का हनन कर रही है। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है, इसलिये जन आवाज को दबाने के लिये तुगलकी फरमान जारी कर मनमानी करने पर उतारू हो चुकी है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को सरकार द्वारा एक नया सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें संविधान के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है। इस काला कानून को अगर भूपेश सरकार द्वारा 15 दिनों के भीतर वापस नहीं लिया गया तो भाजपा के कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिये जेल भरो आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सपनों को छलने का काम किया है। उसने प्रदेश की सीधी-सच्ची जनता को दर्जनों लुभावने सपने दिखाकर उनसे सैकड़ों वादे कर सत्ता हड़प ली और अब जिस जनता ने उसे सत्ता सौंपी है उसी के साथ बर्बरता की सीमा लांघते हुए प्रदेश के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार की नृशंस हत्या कर रही है। भूपेश सरकार ने एक तुगलकी आदेश जारी कर प्रदेश भर के सभी निजी, सार्वजनिक, धार्मिक, राजनीतिक, अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तावित आयोजनों पर जिसमें भीड़ आती हो उसे रोकने के लिये 19 बिंदुओं की शर्ते लगाई गयी है और उसका कठोरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। इन शर्तों का पूरी तरह पालन कर कोई भी बड़ा धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक आयोजन संभव ही नहीं है। अत: सीधे तौर पर सरकार यह चाहती है कि जन संगठनों के विरोध प्रदर्शनों को असहमति की आवाज को, विपक्ष को, धार्मिक भावनाओं को, अभिव्यक्ति की आजादी को कुचल दे। कांग्रेस का ऐसा करने का इतिहास भी रहा है, आपातकाल लगा कर उसने हमे जीने तक के अधिकार से वंचित कर दिया था। जारी आदेश में सबसे आपत्तिजनक और असंवैधानिक बिंदु आयोजकों से हलफनामा लिया जाना है। उसके बाद आयोजन के दौरान किसी भी तरह का कथित उल्लंघन होने पर सीधे उन पर कानूनी कार्यवाही होगी। मतलब अब प्रदेश में हर कार्यक्रम अंतत: शासन के रहमोकरम पर निर्भर है। आखिर कोई शासन अपने ही खिलाफ किसी प्रदर्शन के लिये अनुमति क्यों देगा? कांग्रेस द्वारा डीआरएम कार्यालय रायपुर में बिना अनुमति प्रदर्शन किया क्या यह कानून उस पर लागू नहीं होगी। पूर्व मंत्री अमर अग्र्रवाल ने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी मर्जी से चलाएगी जिस पर इच्छा होगी पर कार्यवाही की जायेगी और अपने लोगों को छूट देगी। राज्य सरकार अपने घोषणा के अनुसार काम नहीं कर पा रही है तो विपक्ष आवाज उठाती है। आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, घनश्याम कौशिक, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रमिक दिवस पर हर आम और खास लोगों ने किया बासी का सेवन
Next post VIDEO : भव्य शोभायात्रा निकालकर मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती
error: Content is protected !!