May 3, 2024

VIDEO : टीम त्रिलोक श्रीवास एवं धर्म जागृति मंच ने विसर्जन झांकियों का किया स्वागत

बिलासपुर. मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के अवसर पर सिटी कोतवाली थाना के सामने टीम त्रिलोक श्रीवास एवं धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विशाल मंच बनाकर आतिशबाजी,पुष्प वर्षा, एवं जगराता कार्यक्रम रखकर ,दुर्गोत्सव समितियों का भव्य स्वागत किया गया, एवं उत्कृष्ट समितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता, डॉ ललित मखीजा, अधिवक्ता सुरेश चंद्र गौतम एवं महेश दुबे टाटा रहे, कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ,महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला विजय केसरवानी गुड्डा पांडे प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवही, संदीप बाजपेई सरद शुक्ला अधिवक्ता देवासी धारा,विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.

इस अवसर पर मंच पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री त्रिलोक श्रीवास मनोज श्रीवास नवल किशोर शर्मा पंडित महेश मिश्रा गणेश वर्मा राहुल गोरख राकेश चौहान नवीन चंद्र दुबे मनीष भट्ट मोहन जायसवाल अरविंद शर्मा बबला मूलवानी प्रियंक शराफ मंगल बाजपेई सूरज वर्मा अनिल श्रीवास मनोज श्रीवास कोनी कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज रोशन श्रीवास सुमित श्रीवास पंडित सुरेश दुबे साथी, आमीन मुगल ठाकुर जितेंद्र सिंह शुभम शिवम संजय श्रीवास दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप जैकसन एंथोनी संजू श्रीवास मुकेश श्रीवास नवीन श्रीवास सोनू श्रीवास प्रभात श्रीवास अजय गुप्ता मुन्ना कमल कौशिक दीपक यादव पार्थ पोर्ते लोक प्रकाश दिवाकर बंटी यादव नवीन वर्मा अभिषेक यादव ओम प्रकाश शर्मा भानु शर्मा बबला वर्मा, श्रीमती पूजा प्रजापति श्रीमती अन्नपूर्णा ध्रुव, मणि वर्मा धर्मेंद्र वर्मा कल्लू गुप्ता मुकेश श्रीवास सम्राट यादव वीरू कसेर, हरि वर्मा रोहन महानंद रवि सा कन्हैया सोनी आकाश महानंद चिंटू यादव विजय श्रीवास लल्लू श्रीवास रामेश्वर केसरी संजय चौहान अजय बोले भुट्टो राज कमलेश सिंह ठाकुर सोनू सिंह राजपूत सुरेश यादव संजय केवट अरविंद शर्मा नंदकिशोर वर्मा लक्ष्मण श्रीवास गोविंद श्रीवास पृथ्वी श्रीवास दीपक श्रीवास बंद नाक आशीष वर्मा शहीद 500 से ज्यादा सहयोगी जन उपस्थित थे.

इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा की आयोजन कई शानदार छठवां वर्ष है बिलासपुर के दुर्गोत्सव भारत में प्रथम दो स्थलों में से एक है ,जहां लाखों धर्म प्रेमी जनता पूरे तन्मयता के साथ मां दुर्गा की भक्ति के आराधना करते हैं, बिलासपुर के गौरवशाली परंपरा के अनुरूप विसर्जन झांकियों का हम लोग स्वागत सम्मान करते रहे आगे भी और अच्छा कार्यक्रम कर इस दिशा को आगे बढ़ाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : दुर्गा विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने वाले दो पक्षों के एक दर्जन युवक गिरफ्तार
Next post चार्ज लेते ही स्वच्छता कार्य का निरीक्षण करने सड़कों पर निकलें नए कमिश्नर
error: Content is protected !!