May 3, 2024

गांव, गरीब, किसान की सरकार भाजपाइयों को काल्पनिक ही लगेगा : कांग्रेस

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा भूपेश सरकार को काल्पनिक और इवेंट के सहारे आरोपों पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़िया भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसान की सरकार है, जो भाजपाइयों को काल्पनिक ही लगेगा।  कोरोनाकाल के चलते देश में संकट और विपरीत परिस्थितियों में भी भूपेश सरकार ने प्रदेश के हर वर्गों के उत्थान के बेहतर और सराहनीय प्रयास किये जिसे केंद्र सरकार ने भी दबे जुबां तारीफ की है। आज देश में आर्थिक संकट के बावजूद गांव,गरीब,किसान,मजदूर,उद्योग, के आर्थिक हालात खराब है मगर भूपेश सरकार की जनहितकारी निर्णयो से प्रदेश की आर्थिक स्थिति पटरी पर है, भारत के समस्त राज्यों में छत्तीसगढ़ राज्य पहला ऐसा राज्य है जहां आर्थिक गतिविधियां पटरियों पर है ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐतिहासिक आंकड़े दर्ज किए गये है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रही पूंजीवादी मानसिकता की भारतीय जनता पार्टी और डॉ रमन सिंह की सरकार में जनता त्रस्त – भाजपाई मस्त हो चले थे। 15 वर्षो तक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मूल छत्तीसगढ़ीयों का दोहन किया है, गरीबी, बेरोजगारी, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, पलायन, किसान आत्महत्या, नक्सलवाद की बढ़ती घटनाएं, हज़ारों की संख्या में लापता बेटियां, लचर कानून व्यवस्था  प्रदेश की पहचान बन चुकी थी, मात्र 2 वर्षों में भूपेश सरकार ने किसानों का मान महिलाओं का सम्मान लौटाया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट के माहागुरु तो मोदी जी है, भूपेश सरकार पहली छत्तीसगढिया सरकार है जिसने प्रदेश के मूल छत्तीसगढ़ि भावनाओ को उन संस्कृति को परंपराओं औऱ तीज त्यौहार को नई पहचान देने का कार्य किया है और यह गौरव का विषय भी है, मगर  भाजपाइयों को यह रास नहीं आ रहा जिसके चलते वे इसे इवेंट का नाम देकर छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपराओं का अपमान कर रहे हैं जिसका जवाब उन्हें आने वाले समय पर प्रत्येक छत्तीसगढ़िया को देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुष्‍कर्म का आरोपी 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित
Next post सेलर टीम का, ट्राफी पर कब्जा नंगोई उपविजेता, सभापति ने कहा दोनों ने किया विपरीत हालात में अच्छा प्रदर्शन
error: Content is protected !!