May 5, 2024

जहां कभी रहता था कचरों का अंबार,आज वहां सेल्फी लेने पहुंचते हैं लोग

बिलासपुर. शहर के नौ स्थान ऐसे थे जहां लोग अक्सर कचरा फेंक कर उसकी सूरत बिगाड़ चुकें थे,ये स्थान शहर की खूबसूरती पर दाग थे.पर नगर पालिक निगम की एक अभिनव पहल ने इन स्थानों को शहर के सबसे खूबसूरत स्थानों में बदल दिया। जी हां शहर के चौक-चौराहों के पास की इन खाली जगहों पर लोग कचरा फेंक दिया करते थे जिससे यहां कचरे ढेर लगा रहता था.नगर पालिक निगम के कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर इन जगहों का कायाकल्प कर दिया गया है जिससे लोग अब यहां कचरा नहीं फेंकते बल्कि सेल्फी लेने के लिए पहुंचते है। ये सारी कवायद इन खाली जगहों पर गंदगी होने से बचाना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है। शहर को स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कई नए कदम उठाए जा रहें हैं ।

खासकर सफाई अभियान को गति देने व शहर के लोगों को  सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है। शहर के मोहल्ले और रोड किनारे जीवीपी यानी गार्बेज वलरेबल प्वाइंट (सबसे ज्यादा कचरा जमा होने वाली जगह) का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इस प्वाइंट पर लोग सेल्फी भी ले रहे हैं।नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह का कार्य किया जा रहा है, इसके बाद भी जनता द्वारा कचरा फेकने से शहर के कई महत्पूर्ण जगहों पर गंदगी  दिखाई देती है. ऐसे जगहों को चिन्हित कर पेंटिंग बनाई गई है, जिससे इन स्थानों पर कूड़ा नहीं फैले,पहले इन जगहों की सफाई कर पौधें लगाए गए और फिर सौंदर्यीकरण किया गया,अंत में  पेंटिंग किया गया है।
इन स्थानों पर किया गया है सौंदर्यीकरण 
शहर के मुख्य मार्ग में स्थित ऐसे नौ स्थान जहां कचरा फेंका जाता था उन स्थानों का सौंदर्यीकरण किया गया है,जिसमें प्रमुख रूप से अग्रसेन चौक, उद्योग भवन के पास, श्रीकांत वर्मा मार्ग, सिटी कोतवाली, शहीद विनोद चौबे चौक के पास, काली मंदिर के पास, शाव धर्मशाला के पास  अटल आवास के पास,बृहस्पति बाजार, एबीएम स्कूल के पास सरकंडा इत्यादि निकाय सीमांगर्त में गार्बेज वलरेबल प्वाइंट (सबसे ज्यादा कचरा जमा होने वाली जगह) का सौंदर्यीकरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धान और किसान भाजपा के लिए केवल कमीशनखोरी और राजनीति की विषय वस्तु, भूपेश सरकार में हो रहा है तेजी से समाधान
Next post ट्रेड यूनियनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया संयुक्त किसान मोर्चा ने, 11-17 अप्रैल ‘एमएसपी की कानूनी गारंटी दो’ सप्ताह
error: Content is protected !!