May 5, 2024

इंग्लैंड दौरे के साथ खत्म होगा Cheteshwar Pujara का करियर? रिटायरमेंट लेने की उठी मांग


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है और रोहित शर्मा ने 83 रनों की जोरदार पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया और फ्लॉप साबित हुए.

फिर फ्लॉप हुए पुजारा

टीम को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है और पहले विकेट के लिए 126 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की. उसके बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पुजारा (Cheteshwar Pujara) का एंट्री हुई. इस वक्त टीम किसी दवाब में नहीं थी और उनके पास खुद को साबित करने का जबर्दस्त मौका था लेकिन चेतेश्वर पुजारा फेल हो गए. पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर महज 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

क्या इंग्लैंड दौरा साबित होगा पुजारा का आखिरी?

दूसरे टेस्ट की पहली पारी ही नहीं पुजारा (Cheteshwar Pujara) पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. इतनी ही नहीं उन्होंने 2019 से अबतक कोई शतक नहीं जड़ा है. टीम इंडिया में उन्हें काफी मौके मिल चुके हैं और बीसीसीआई के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है, ऐसे में अगर इस सीरीज में पुजारा कुछ करने में नाकाम होते हैं तो हो सकता है कि उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

पुजारा पर भड़के फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद भी पुजारा (Cheteshwar Pujara) की खूब आलोचना हुई थी, लेकिन फैंस को यकिन था कि इंग्लैंड के खिलाफ वो कुछ कमाल करेंगे. लेकिन यहां भी पुजारा फेल हो रहे हैं ऐसे में फैंस ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.

पहले टेस्ट में पुजारा का निराशाजनक प्रदर्शन

पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पुजारा (Cheteshwar Pujara) के विकेट के बाद पूरा गेम बदल गया. कहां टीम इंडिया ने 97 रनों पर एक विकेट नहीं गंवाया था और फिर 112 रनों पर 4 विकेट खो दिए. पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 16 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. काफी वक्त से ये सीनियर खिलाड़ी फेल हो रहा है.

2019 में जड़ा था आखिरी शतक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 2019 में जड़ा था. उस वक्त जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मैच में पुजारा ने 193 रन ठोक दिए थे. उस सीरीज में पुजारा ने सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे. पुजारा के इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत के ये ऑलराउंडर जल्द करेंगे अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज
Next post बड़े प्यार से Aamir Khan निकाल रहे थे Kiara Advani का मास्क, लोगों ने कहा- अब इनके साथ करेंगे निकाह
error: Content is protected !!