May 5, 2024

विश्व स्वास्थ्य दिवस : योग विद्या भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन-पद्धति है – योग गुरु महेश अग्रवाल

भोपाल. विश्व स्वास्थ्य दिवस  2021के अवसर पर आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र कोलार रोड भोपाल के संचालक योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि  योग विद्या भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन-पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीनकाल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे। जब से भारत में योग विद्या का हास हुआ, तभी से भारतवासी गरीब, दुःखी और अस्वस्थ हैं। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म से शान्ति मिलती है और योगाभ्यास से  धन-धान्य, समृद्धि और स्वास्थ्य। भारत में सुख, समृद्धि, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए। योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रभाव से जूझ रही है ऐसे में इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है. आज ही के दिन साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिसे डब्ल्यूएचओ (WHO) के नाम से जाना जाता हैं, यह संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा है. इसका प्रमुख कार्य विश्व में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और इसके निवारण में मदद करना है. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1950 में हुई थी.

WHO हर साल स्वास्थ्य दिवस पर एक थीम निर्धारित करता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 की थीम  है एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण (Building a fairer, healthier world)। वहीं वर्ल्ड हेल्थ डे 2020 का थीम “Support Nurses And Midwives”   इस बार नर्सों के योगदान का थीम इसलिए रखा गया  क्योंकि, कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी  में डॉक्टरों और नर्सों ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। विश्वभर के डॉक्टरों और नर्सों ने दिन रात एक कर लोगों की मदद की है | 2019 का थीम था- ‘एवरीवन, एवरीवेयर’. जिसका मतलब था, सभी वर्ग के लोगों को बिना किसी वित्तीय कठिनाई के बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले |
इसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करना है | पूरे विश्व में समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों और मिथकों को दूर करना भी इसका उद्देश्य है| यह दिवस पिछले 72 साल से हर साल लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही मनाया जा रहा है | इस दिवस का यही उद्देश्य है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे | आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र कई वर्षो से निःशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक कर स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहा हैं |  वर्तमान में कोविड 19 के दौरान बिना कोई अवकाश के ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया  जा रहा हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य के फलस्वरूप अनेक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
Next post दक्षिण मंडल कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
error: Content is protected !!