कम होने लगा है कोरोना इफेक्ट? चीन ने कहा- तीन महीने में पहली बार कोई नया मामला सामने नहीं आया!


बीजिंग. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत समेत दुनियाभर के कई देश युद्धस्तर की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बीच चीन से एक अच्छी खबर आई है. चीन में बीते तीन महीने में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना का एक भी घरेलू (Domestic) मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि यहां 34 विदेशी नागरिकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि जनवरी महीने में चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हई थी और देखते ही देखते इस बीमारी ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया. अकेले चीन में इस महामारी से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है.

खबर के मुताबिक, चीन ने कहा है कि बुधवार (18 मार्च) को एक भी चीनी नागरिक में कोरोना वायरस का नया मामला सामने नहीं आया. साथ ही चीन ने यह भी कहा है कि गुरुवार को 34 विदेशी नागरिकों में कोरोने के मामलों की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, विदेशी नागरिकों में 34 नए मामले सामने आए हैं जो कि बीते दो सप्ताह में सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है.

चीन में कोरोना वायरस की दवा का परीक्षण
चीन में कोरोना वायरस की दवा के परीक्षण की अनुमति मिल गई है. चीनी सैन्य विज्ञान अकादमी के सैन्य चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की अकदमीशियन छेन वेई के नेतृत्व वाले दल ने कोविड-19 की दवा का निर्माण किया है जिसके परीक्षण की अनुमति उन्हें मिल गई है. छेन वेई ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मापदंड व चीन के कानून के अनुसार टीके की सुरक्षा, कारगरता, गुणवत्ता, और बड़े पैमाने पर उत्पादन के प्रति अच्छी तरह से तैयारी की गई.

दुनियाभर में कोरोना के इतने मामले
कोरोना से दुनिया में मरने वाले लोगों की संख्या 8 हजार 732 हो गई है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 14 हजार 894 पहुंच गई है. अच्छी बात ये है कि 83 हजार 313 लोग इस बीमारी से जंग जीतकर घर जा चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!