केजरीवाल के शपथग्रहण में मंच साझा करेंगे ये दिल्ली के ‘निर्माता’


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे. इनमें डॉक्टर, ऑटो चालक, ‘फरिश्ते योजना’ के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य शामिल होंगे.

पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि ये लोग ‘दिल्ली के निर्माण’ के लिए जिम्मेदार हैं. सिसोदिया ने कहा, “ये लोग आज होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे.” उन्होंने कहा कि पार्टी को मिली यह विशाल जीत आम जनता की जीत है, इसलिए उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जिन्होंने बेहतर दिल्ली बनाने का सपना देखा है.

इसके साथ ही पार्टी ने सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ट्विटर पर छोटे मफलरमैन के नाम से चर्चित हुए छोटे बच्चे अव्यान तोमर को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है.

आपको बताते हैं इन विशेष मेहमानों की पूरी लिस्ट

1) मनु गुलाटी
शिक्षक

2) मुरारी झा
शिक्षक

3) डॉ. चितेन्द्र सिंह वर्मा
शिक्षक

4) विजय कुमार
आईआईटी दिल्ली के छात्र

5) शशि
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में छात्रा

6) हर्षिता
छात्रा

7)  सुमित नागल
अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी

8) लक्ष्मी कांत शर्मा
संपत्ति प्रबंधक

9) अरुण कुमार
बस मार्शल

10) गीता देवी
बस मार्शल

विशेष मेहमानों में से एक गीता देवी ने मीडिया से कहा कि सूची में स्थान पाकर वह बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं. पिछले साल नवंबर माह में 36 वर्षीय इस बस मार्शल ने एक जेबकतरे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. चोर यात्री का मोबाइल चुराने की कोशिश कर रहा था. गीता ने कहा, “मैं हमेशा से ही पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन नहीं बन सकी. जब मुझे बस मार्शल के इस कार्य के बारे में पता चला, मैंने इसके लिए आवेदन किया और मैं नियुक्त हो गई.”

11) सुंदर लाल
बस कंडक्टर

12) गजराज सिंह
बस कंडक्टर

13) निधि गुप्ता
मेट्रो पायलट

14) मीनाक्षी
शहीद जवान की पत्नी

15) सुमन
शहीद फायर फाइटर की पत्नी

16) मन्नी देवी
शहीद पुलिस कर्मी की पत्नी

17) शबीना नाज़
नाइट शेल्टर केयर टेकर

18) लाजवंती
सफाई कर्मचारी

19) रीना
आशा कार्यकर्ता

20) मीना कुमारी
रेप सेल कॉर्डिनेटर

21) अजीत कुमार
डोरस्टेप डिलीवरी एजेंट

22) प्रजित रेख
एसई, बाढ़ और सिंचाई विभाग

23) पारितोष जोशी
बिजली विभाग प्रतिनिधि

24) लक्ष्मण चौधरी
ऑटो चालक

25) सोनू गौतम
दिल्ली के फरिश्ते

26) डॉ. अलका
मोहल्ला क्लिनिक डॉक्टर

27) डॉ. ब्रिजेश कुमार
मेडिकल सूपरिन्टेन्डन्ट

28) शंकर सिंह
वृक्षित फाउंडेशन

29) राहुल वर्मा
उदय फाउंडेशन

30) रतन जमशेद बाटलीबोई
आर्किटेक्ट, सिग्नेचर ब्रिज

31) विजय कुमार सागर
निर्माण कामगार

32) कृष्णा जुरेल
CCTV इंटालेशन सुपरवाइजर

33) प्रमोद कुमार महतो
निर्माण कामगार

34) योगेश दुआ
कारोबारी

35) नवीन कालरा दयाल
कारोबारी

36) वी के गुप्ता
चीफ इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड

37) दिनेश चंद शर्मा
JE, DSIIDC

38) ब्रज पाल
सहायक इंजीनियर, PWD

39) मोहम्मद ताहिर
SMC पेरेंट्स प्रतिनिधि

40) दलबीर सिंह
किसान

41) सुरेश व्यास
कलाकार

42) ख्याति गुप्ता
181 हेल्पलाइन ऑपरेटर

43) गीता देवी
आंगनवाड़ी वर्कर

44) अनिल
डोरस्टेप डिलीवरी सुपरवाइजर

45) चरण सिंह
किसान

46) षशशि शर्मा
वर्कर

47) नज्मा
आंगनवाड़ी वर्कर

47) राजू मिस्त्री
ऑटो ड्राइवर

48) अजीत कुमार
डोरस्टेप डिलीवरी एजेंट

49) अरुण कुमार जुनेजा
संपत्ति प्रबंधक

50) डॉ. उत्कर्ष
पॉली क्लीनिक डॉक्टर

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों से विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा, “रामलीला मैदान में लगभग 40 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.”

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ छह अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्रियों -मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम की भी नियुक्त की है. ये सभी रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे.सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर यहां पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही 150 कैमरों के माध्यम से रामलीला मैदान के अंदर-बाहर निगरानी की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!