जाम नालों का निरीक्षण कर महापौर ने निगम के एक्सीवेटर से कराई सफाई
बिलासपुर. बारिश के कारण शहर की नालियों में कचरा जाम होने से नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भरने लगा । इसकी सूचना मिलते ही सोमवार को बारिश में भिगते हुए महापौर रामशरण यादव ने बृहस्पति बाजार पहुँच कर नाला साफ कराया था। वही मंगलवार सुबह शहर की जाम नालियों की स्थिति देखने और कचरा साफ करने के लिए सबसे पहले नर्मदा नगर पहुँचकर वहां के जाम नाले की सफाई कराई। इसके बाद वे ओम नगर जरहाभाठा पहुंचे। यहा नाली जाम होने के कारण पानी कालोनी के मकानों में घुस रहा था। जिसे साफ कराया गया। इसके बाद क्रांति नगर , सदर बाजार और श्याम टॉकीज पहुँचकर वहां के जाम नालों की, निगम के एक्सीवेटर, पोकलेन और कर्मचारियों की सहायता से सफाई कराई। साथ ही निगम के अधिकारियों को निर्देश किया कि बारिश में नियमित नालो की सफाई कराते रहें। ताकि नालों में पानी जाम न हो और सड़कों पर न भरे। ताकि शहर वासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान महापौर श्री रामशरण यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, एमआईसी मैम्बर जुगल किशोर गोयल, पार्षद अब्दुल खान, पार्षद सीमा घृतेश, राजा व्यश, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा, भरत जुरयानी सहित अन्य लोगों भी मौजूद रहे।