May 8, 2024

वन ग्रामों का विकास सरकार की प्राथमिकता : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा के वन ग्राम बिटकुली में आयोजित किसान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पर्यटन मण्डल अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता में किसान, भूमिहीन किसान, स्व-सहायता की हमारी महिला शक्ति हैं, वहीं वन ग्रामों का विकास भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता है, बहुत अच्छा लग रहा है कि वन ग्राम बिटकुली, धौरामुड़ा, कठरी, करमा, लिम्हा सहित आसपास के 10 ग्राम पंचायत के किसान, सरपंच साथी, जनपद सदस्य उपस्थित हैं। आप सभी से बात करने का अवसर मिला, छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़ीया सरकार बनी है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति की परम्पराओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान-जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में मेरे पास जो भी आवेदन आपकी ओर से प्राप्त हुये है, वे सभी कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे, उन्होंने सभी वन ग्रामों में मुक्तिधाम, स्कूल आहता निर्माण और अनाज गोदाम बनाने की घोषणा की, अरूण सिंह चौहान ने कहा कि बेलतरा के विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच साथियों की ओर से जो भी कार्य की मांग की जायेगी वह तत्काल पूरी होगी।

सभा को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि दो जगह धान उपार्जन उपकेन्द्र की मांग की गई है, अगले खरीदी वर्ष के पहले वह पूरी कर दी जायेगी, बैंक से मिलने वाली भुगतान राशि में विलम्ब ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा, धान खरीदी केन्द्रों से संबंधित कोई भी परेशानी हो, तो किसान सीधे मुझसे बात कर सकते हैं, यहां के ब्लाक अध्यक्ष एवं कांग्रेस पदाधिकारी जिस काम के लिए वह किया जायेगा।

आज ग्राम बिटकुली पहुंचने पर अटल श्रीवास्तव, अरूण सिंह चौहान, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, राजेन्द्र साहू, अजय सिंह, अंकित गौराहा, देवेन्द्र सिंह बाटू का स्वागत पराम्परागत आदिवासी कर्मा नृत्य से किया गया और ढोल बाजे के साथ अतिथियों को मंच तक पहुंचाया गया। सभा को अभय नारायण राय – प्रदेश प्रवक्ता, विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, किसान नेता अजय सिंह, ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकुमार भोई ने स्वागत भाषण किया, विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओर से मांग रखी की। दिनेश कश्यप ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश ने किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप में नयन सिंह सारथी, सहोरन यादव, प्रियेश साहू, सत्यनारायण, राजेन्द्र वर्मा, राजकुमार कश्यप, अमर सिंह, संतोष पटेल, कपिल नारायण, राम खिलावन, अशोक पाटले, कुशल वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह मरावी, जनक राम, शीतलदास मानिकपुरी, जीवन निर्मलकर, चंदन सिंह सोरठे, कुंवर सिंह सोरठे, रामकिशुन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्ताशय जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस राजीव भवन में हुआ आयोजन
Next post कालीचरण भाजपा आरएसएस के एजेंडे को लेकर आया था
error: Content is protected !!