November 8, 2019
दीनदयाल अंतोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के संबंध में बैंक कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर. गुरुवार को दी.अं.यो.-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर पालिक निगम, बिलासपुर छ.ग. में एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के संपूर्ण घटकों विषेषताः स्वरोजगार घटक के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण एवं बैंक लिंकेज एवं ब्याज अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में इस वर्ष के लक्ष्यों को समयावधि में पूर्ण संबंधित बातों पर चर्चा की गयी और बैंक में लंबित प्रकरणों के अतिशीघ्र निपटान के लिए कहा गया। बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.बी. वर्मा, उपायुक्त श्री मिथलेष अवस्थी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजय दुबे एवं मिशन प्रबंधक एवं सामुदायिक संगठक उपस्थित थे।