April 28, 2024

चिटफंड के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार 18 तोला सोना 1 लाख 9 हजार रूपये नगद आरोपियों से बरामद

बिलासपुर. छ0ग0 शासन की मंशा अनुरूप चिटफंड के प्रकरणो पर फरार आरोपीयो की गिरफतारी करने एवं निवेशको की धन वापसी की कार्यवाही हेतु जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर बिलासपुर के द्वारा लगातार निर्देश दिये जा रहे है । इसी के अंतर्गत चिंटफंड के नोडल अधिकारी श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के द्वारा विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणो में टीम गठित कर गिरफ्तारी की प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा जी.एन.गोल्ड के फरार आरोपीयो की पतासाजी हेतु संयुक्त टीम गठित थाना बिल्हा, कोटा व सायबर से टीम गठन किया गया था, आरोपी अपना नाम शैलेन्द्र चन्दर गोस्वामी बदल कर छुपा हुआ था, उनके आप पास पता करने पर उनके बेटी सिंगर है जिन्की ट्वीटर इन्सटाग्राम फेसबुक मे पता करने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी 01.शैलेन्द्र बन गोस्वामी पिता केदार बन गोस्वामी सा0 मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी  02. मंजुला गोस्वामी पति शैलेन्द्र बन गोस्वामी पिता केदार बन गोस्वामी सा0 मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी, को संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 16.12.2021 को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया ।

जीएन गोल्ड कम्पनी के विरूद्ध बिलासपुर जिले में थाना कोटा तोरवा बिल्हा रतनपुर तखतपुर सरकंडा मस्तूरी बिल्हा में 07 प्रकरण एवं राज्य के अन्य जिले जिनमे धमतरी कोरबा सूरजपुर रायपुर दुर्ग बेमेतरा शामिल हैं में कुल 10 (कुल 17 ) अपराध दर्ज है। जिले में दर्ज अपराध में ग्राहकों से ठगी गई रकम लगभग 5 करोड़ रुपये है। आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी के विरूद्ध जिले में 06 अपराध थाना बिल्हा, रतनपुर, तोरवा, मस्तुरी, कोटा व तखतपुर में अपराध दर्ज किया गया था, आरोपियों एवं कंपनी के द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर अन्य लोगो से करोडो रूपये जमा कराये, एवं बदले में बांड भी दिया लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया तो आफीस से ताला लगाकर सभी एजेंट व डायरेक्टर फरार हो गये, प्रकरण में आरोपी डायरेक्टर सतनाम सिंह रंधावा को गिरफतार कर प्रकरण मान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, तथा शासन के मुख्य एजेंडा को ध्यान में रखते हुए जी0एन0गोल्ड कंपनी के आरोपी को दिसम्बर माह में ही पहले हरियाणा से नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लाया गया दुसरी बार महाराण्ट्र गोंदिया से आरोपी खेमेन्द्र बोपचे को गिरफ्तार किया गया। तिसरी बार शैलेन्द्र बन गोश्वाजी, एवं मुंजूला गोश्वामी को गिरफ्तार किया। 01 शैलेंद्र बन गोस्वामी की सम्पत्ती को कुर्क करने के लिये धमतरी कलेक्टर  को पत्राचार किया गया है जिसकी प्रक्रिया जारी है । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कराने में सायबर सेल -उप निरी.मनोज नायक, उप निरी सागर पाटक, थाना बिल्हा उप निरी. पारस पटेल, थाना कोटा- उनि. दिनेश चन्द्रा, उप. निरी. श्याम गढ़ेवाल, सउनि. बंजारे, महिला आर0 योगिता कैवर्त, आरक्षक शैलेन्द्र दिन्कर, सायबर सेल- आर0 दीपक का भूमिक  रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुम हुई बच्चियों को डायल 112 ने परिजनों से मिलाया
Next post SECL में technician apprenticeship के पद में वृद्धि करने हेतु माइनिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!