April 28, 2024

SECL में technician apprenticeship के पद में वृद्धि करने हेतु माइनिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर. गुरुवार को secl छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यालय cmd के सामने माइनिंग के 2018 से लेकर 2021सत्र में पास हुई छात्रों ने प्रदर्शन किया , इस दौरान छात्रों ने secl के उच्च अधिकारियों से बात की तथा उन्हें उनके प्रशिक्षण पद के लिए निकले 310 सीटों को लेकर खूब विरोध किया जहॉ पूर्व वर्ष 2018 तथा 2019 में इन पदों की संख्या 1000 से भी अधिक थीl वही आज इनकी संख्या में इतनी कमी का कारण समछ पाना मुश्किल हो रहा है , पिछले सत्र में कोविड के वजह से secl द्वारा प्रशिक्षण पद के संदर्भ में कोई सूचना प्राप्त नही हुई थीl वही आज की स्थिति में विगत दो वर्षों से लगभग 2500 से अधिक छात्र  अपने प्रशिक्षण का इंतजार कर रहे है परंतु यहाँ के अधिकारियों का उनके प्रति कोई खास ध्यान नही दिया जा रहा lsecl इस कार्य को nats नाम के एक पोर्टल के द्वारा पूरा करती है परंतु nats पोर्टल भी 3 वर्षों के उपरांत छात्रों की id को ब्लॉक या लेने से इनकार कर देती हैl इस स्थिति में 2018 में पास हुई छात्रों के लिए यह एक अंतिम मौका है इस प्रदर्शन में पूर्व अ.भ.वी.पी  सदस्य रुपांक सिंह का कहना है कि secl के उच्च अधिकारियों का 310 प्रशिक्षण पद निकलने का विषय समझ के परे है जबकि उन्हें भी इस बात की जानकारी है कि पिछले वर्ष भी इसमे कोई पद नही निकाला गया था , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व छात्र विनय कौशल के द्वारा secl को यह सूचना दी गई कि उनके द्वारा 2018 में माइनिंग की पढ़ाई पूरी हो चुकी है और यह उनके लिए अंतिम अवसर है , अगर secl द्वारा उनको अभी भी प्रशिक्षण नही दिया गया तो उनका पूरा 3 साल व्यर्थ हो जायेगाl जिससे उनके व उनके अन्य साथियों के पास कोई अन्य अवसर नही होगा इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र संतोष , सौरभ , अद्विती , गौरव , तरुण , छत्रपाल , अनिमेष , सुकित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे छात्रों के द्वारा secl के उच्च अधिकारियों को इस विषय पर 7 दिनों का समय दिया गया अगर इन 7 दिनों के भीतर इसपे कोई भी सही सूचना प्राप्त नही होती है तो छात्र उग्र आंदोलन , भूक हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चिटफंड के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार 18 तोला सोना 1 लाख 9 हजार रूपये नगद आरोपियों से बरामद
Next post मसीही समाज की रैली का रविंद्र सिंह ने किया स्वागत
error: Content is protected !!