विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें : संभागायुक्त


बिलासपुर. नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त डाॅ.संजय अलंग ने शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये विशेष जोर दिया। ताकि क्षेत्र के लोगों को नये जिले बनने का लाभ मिले। संभागायुक्त ने मंथन सभाकक्ष में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। संभागायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जितने भी प्रकरण लंबित है उसे तत्काल निराकरण करें। साथ ही समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करायें। उन्हांेने कहा कि पेंशन भुगतान सीधे पंचायत के खाते में जाने के बजाय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जाना चाहिये। जिससे कि पेंशन भुगतान के संबंध में जानकारी में रहे। इसके लिए संभागायुक्त ने जिला कलेक्टर को शासन से पत्र व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संयुक्त संचालक पंचायत समाज कल्याण को जून माह के पेंशन राशि भुगतान का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने जिले के सभी जरूरतमंद निःशक्तजनों एवं वृद्धों को आगामी 10 दिनों के अंदर सहायक उपकरण एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के लिये कहा। जिले में वर्तमान में लगभग 34 हजार वृद्ध, विधवा, विकलांग, सामाजिक सुरक्षा एवं सुखद सहारा योजना के हितग्राही हैं।


ग्रामीण विकास विभाग के समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के जाॅब कार्ड, श्रम कार्ड एवं राशन कार्ड इत्यादि तत्काल बनाएं। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने गौठान निर्माण की जानकारी लेते हुए कहा कि गौठानों को विभिन्न आर्थिक गतिविधि केन्द्र के रूप में विकसित करें। इसमें महिला समूहों को जोड़ें। रोका-छेका को सफल बनाने के संबंध में कहा कि क्षेत्र में स्थापित कांजी हाउस को व्यवस्थित विकसित करें। चारा-पानी के साथ ही आवश्यक टीकाकरण की व्यवस्था की जाय। बाड़ी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 31 जुलाई तक प्रत्येक किसानों के घरों में सब्जी मिनीकिट वितरित करें। साथ ही हितग्राहीमूलक सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएं। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने बकरीपालन और मुर्गीपालन योजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में आवश्यक उपचार के साथ ही आयुर्वेद काढ़ा और इम्युनिटी बुस्टर वितरित किए जाएं। साथ ही विकलांगों को प्रमाण उपलब्ध कराएं। स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन तथा गणवेश एवं किताबें भी वितरित किए जाएं। लोक निर्माण को क्षेत्र के सड़कों मे जहां-जहां पर गड्ढे हैं उसे तत्काल भरने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। डायवर्सन भू अर्जन, पशु हानि एवं आर.बी.सी.-64 के प्रकरणों को भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों को भी आगामी 10 दिनों के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। संचालक स्कूल शिक्षा जीतेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र के स्कूल, आश्रम, छात्रावासों में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत न हो। कलेक्टर डोमन सिंह ने भी कहा कि क्षेत्र संचालित विभिन्न कार्यों को त्वरित गति से करना है ताकि लोगों को इसका लाभ मिले। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। बैठक में समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!