May 6, 2024

मध्यप्रदेश की शराब बिक्री करते 1 आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही. जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को मुखबीर तंत्र को मजबूत कर लगातार चोरियों एवं मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ एवं अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए  थे। जिसके अनुपालन में थाना गौरला प्रभारी युवराज तिवारी को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम डोंगरीटोला कोरजा के धर्मेंद्र साहू अपने किराना दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं  महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। थाना थाना गौरेला की टीम के द्वारा मौके पर जाकर रेड की कार्यवाही की गई। इसमें एक दुकान से 2 नग कार्टून में  50-50 नग अंग्रेजी शराब गोवा कीमत 10000 एवं हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब 8 लीटर कीमत ₹800 रुपये को आरोपी धर्मेंद्र साहु पिता रामरतन साहु (उम्र 34 साल) डोंगरीपारा कोरजा से जप्त की गई। और गौरला थाना में अपराध क्रमांक 221/21 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट कायम किया गया. वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आरपीएफ व जीआरपी ने मोबाइल चोर को पकड़ा
Next post पुलिस ने किया बुजुर्गों का शाल एवं श्रीफल देकर किया सम्मान
error: Content is protected !!