May 1, 2024

इस राज्य में गोलियों से छलनी 11 शव बरामद, प्रशासन ने छिपाई पहचान, इस बात की आशंका

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको (Mexico) के मिचोकान (Michoacan) स्टेट में पुलिस ने गोलियों से छलनी 11 शव बरामद किए हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक सभी शव पुरुषों के हैं. आपको बता दें कि मेक्सिको में राजधानी समेत कई शहरों में अक्सर ड्रग्स माफिया और उनके गुर्गों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहता है.

सरकारी वकील ने साझा की जानकारी

सरकारी अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि ये सभी शव मिचोआकान के उत्तरी हिस्से में तारेक्यूआटो सिटी के नजदीक मिले हैं. वहीं स्थानीय पुलिस का ये भी कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को सोमवार को गोली मारी गई है. कहा जा रहा है कि इन लोगों को शायद काफी नजदीक से गोली मारी गई होगी.

सार्वजनिक नहीं हुई मृतकों की पहचान 

वहीं मामले की जांच कर रही टीम ने अभी मृतकों की पहचान उजाकर नहीं की है. हालांकि उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें एक ट्रक और तीन मोटरसाइकिल मिली हैं. यह इलाका जालिस्को राज्य के बेहद करीब है. जालिस्को में इसी नाम का मादक पदार्थों का तस्कर गिरोह है जो मिचोआकान राज्य तक अपना वर्चस्व फैलाना चाहता है और मिचोआकान के स्थानीय गिरोहों के साथ उसका संघर्ष जारी रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ईरान ने वियतनामी तेल टैंकर को पर किया कब्‍जा, US ने कही ये बात
Next post दर्दनाक! अपनी 9 साल की बेटी को बेचने पर मजबूर हुआ पिता, 55 साल के शख्स से किया सौदा
error: Content is protected !!