May 3, 2024

20 साल के धाकड़ खिलाड़ी ने विस्फोटक पारी खेल जीता फैंस का दिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत का सिलसिला जारी है. सीजन के 39वें मैच राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से हराकर छठी जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाए थे. टीम की बल्लेबाजी के हीरो 20 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) रहे. उन्होंने इस मैच में विस्फोटक पारी खेली और बैंगलोर के गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए.

20 साल के रियान पराग का कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) खेले गए मैच में रियान पराग (Riyan Parag) को छोड़कर राजस्थान के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 56 रन बनाए. रियान जब बल्लेबाजी करने आए तो राजस्थान की टीम 68 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी. मुश्किल स्थिति से राजस्थान की टीम को रियान पराग (Riyan Parag) ने बाहर निकालने का काम किया और एक शानदार अर्धशतक लगाया. इस सीजन में रियान पराग (Riyan Parag) का ये पहला अर्धशतक था. रियान की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

कप्तान ने जमकर की तारीफ

रियान पराग (Riyan Parag) की इस विस्फोटक पारी के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उनकी जमकर तारीफ की. संजू सैमसन ने कहा,’ हमारे जैसी शुरुआत की थी, उसे देखते हुए वाकई ये शानदार जीत है. शुरुआती 15 ओवरों के बाद हमें रियान परा पर भरोसा था. हम पिछले तीन-चार सालों से पराग का समर्थन कर रहे हैं और उसने दुनिया को दिखा दिया कि वह कितना विस्फोटक हो सकता है. उम्मदी थी कि वह अच्छी पारी खेलेंगे. मुझे लगा कि दूसरी पारी में कोई ओस नहीं होने से हम 10-15 रन कम थे. हालांकि, पिच टर्न हो रही थी, इसलिए 150-160 का स्कोर इस पिच पर बढ़िया स्कोर था.’

ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग (Riyan Parag) की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए थे. जवाब में बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. राजस्थान के लिए कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने 3.3 ओवर के कोटे में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य, जानें आप पर कैसा होगा असर
Next post एक मैच खेलने के लिए तरसे ये खिलाड़ी, ऑक्शन में मिले रहे करोड़ों रुपए
error: Content is protected !!