May 7, 2024

उड़ीसा ट्रेन हादसे में 238 यात्रियों की मौत, 900 घायल

बालासोर. शुक्रवार शाम 7 बजे भुवनेश्वर से 175 किमी दूर बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास में हुआ। हादसे में यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन (12864), शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) और मालगाड़ी टकराईं। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12864) के डिब्बे उतरकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) बेपटरी हुए डिब्बों से जा भिड़ी। इसके कुछ डिब्बे बगल में खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गए। रातभर बचाव कार्य जारी था। दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे।

अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हुई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसका बारीकी से एनालिसिस किया जाएगा। अभी घायलों की देखभाल करना पहली प्राथमिकता है।

इस रेल हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरपा नदी में नौका विहार एवं वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा जल्द
Next post समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए लारेल्स फाउंडेशन को मिला तिरंगा अवार्ड
error: Content is protected !!