May 2, 2024

300 लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

बिलासपुर. हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर एवं जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार दिनांक-19-12-2021 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नि: शुल्क अपोलो हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध डाक्टर टीम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर पूज्य सिंधी पंचायत भवन जूना बिलासपुर में आयोजित किया गया । जिसमें लगभग 300 व्यक्तियों ने डाक्टर परामर्श लेकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया । जरूरतमंदों को नि: शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई । इस शिविर में डा. राजीव लोचन भांजा, डा. एम एस त्रिपाठी, डा.  मनोज चन्द्राकर,  श्रीमती डा. कविता बब्बर,  डा. अनिल मोकासदार उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा की  राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष पी एन बजाज विशेष रुप से पहुंचे एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया आए हुए लोगों से बातचीत की अपने संबोधन में दोनों मुख्य अतिथियों ने शिविर की सफलता के लिए जूना बिलासपुर  पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारी सदस्य जन व्यापारी संघ के अध्यक्ष व अन्य सभी सदस्यों को बधाइयां दी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया l उन्होंने कीमती समय निकालकर इस शिविर में आकर जरूरतमंद लोगों को परामर्श दिया निशुल्क  इलाज किया वह दवाइयां निशुल्क दी भविष्य में भी इसी तरह जन सहयोग के द्वारा जनता के हित के जो भी कार्य हो किए  जाए कभी भी किसी चीज की भी जरूरत हो महिला विंग सेंट्रल पंचायत आप सभी के साथ हैl कार्यक्रम के आखिर में पंचायत के अध्यक्ष श्याम  हरियानी  के द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गयाl उपरोक्त सेवा कार्य में सहयोग करने वाले आनंद लालवानी, गोवर्धन मोटवानी, नन्द लाल पुरी, राकेश चौधरी, राजेश माखीजा, गवालू पाहूजा, मोहन लाल चंदवानी, पुरषोत्तम हरिरामानी, सुनील रामचंदानी, उत्तम बेलानी, मनोहर आहूजा,  श्रीचंद टहलयानी, विजय दुसेजा, रवि प्रितवानी, हीरालाल सिदारा, कन्हैया लाल मोटवानी , गुरबख्श जसवानी, संतोष भगतानी , धनराज भगतानी अभिषेक हिंदूजा, हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलराम हरियानी, रमेश गुप्ता अन्य सदस्यों का भी भरपूर सहयोग मिलाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हैंग ओवर कैफे अग्रसेन चौक में हुक्का पिलाते कोटपा एक्ट की कार्यवाही
Next post उपचुनाव : मतदान केंद्र में महापौर व विधायक के अंदर प्रवेश करने पर मचा हंगामा
error: Content is protected !!