May 2, 2024

तेजी से आकार ले रहा 52 सीटर ट्रांजिट हाॅस्टल,कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

बिलासपुर. संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के कोनी वार्ड में अधिकारियों के ठहरने के लिए 52 कमरे युक्त ट्रांजिट हाॅस्टल भवन का निर्माण तेजी से आकार ले रहा है। एक साल के भीतर इसका निर्माण पूरा हो जायेगा। इससे अधिकारियों को ठहरने में काफी राहत मिलेगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज एजेन्सी लोक निर्माण विभाग के ईई के साथ स्थल का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करके भवन सौंपने के निर्देश दिए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर के पहले लगभग 2 एकड़ रकबे में साढ़े 9 करोड़ रूपये की लागत से इस बहुप्रतीक्षित भवन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग 2 महीने हुए हैं। प्लिंथ तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। फिलहाल भवन में ग्राउण्ड फ्लोर के साथ इसके उपर प्रथम मंजिल भी होगी। कलेक्टर ने निर्माण कार्य एवं इसमें उपयोग की जा रही सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया। प्रत्येक अधिकारी को आवंटित आवास में एक बड़ा हाॅल, बेडरूम, किचन, बालकनी, टाॅयलेट आदि सुविधाएं होगी। कलेक्टर इसके बाद सड़क देखने रतनपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने खंडोबा मंदिर से लेकर खुंटाघाट में महामाया चौक तक लगभग 8 किमी लम्बाई सड़क निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई श्री बी.एल.कापसे, एसडीओ श्री उमेश नायक, सब इंजीनियर मोना सिंह एवं परिमल शुक्ला एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीएससी पर भ्रष्टाचार का तथ्यहीन आरोप लगाना भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है
Next post कांग्रेस का महाअधिवेशन की तैयारी बैठक संपन्न
error: Content is protected !!