May 2, 2024

क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 60 वीं बैठक संपन्न हुई

बिलासपुर.क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति बिलासपुर जोन की 60वीं बैठक अपर महाप्रबंधक, विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई ।बैठक में विगत जुलाई, अगस्त  एवं सितंबर 2021 को समाप्त  तिमाही के दौरान हुई राजभाषा हिंदी की प्रगति पर चर्चा हुई बैठक के प्रारंभ में मुख्य  राजभाषा अधिकारी  अमिताव चौधरी ने अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक तथा सभी विभाग प्रमुखों, मंडलों एवं कारखानों से ऑनलाइन जुड़े सदस्यों तथा नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित काव्य संध्या के कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम नये वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं और हम नये उमंग के साथ राजभाषा के लिए कार्य करेंगे । उन्होंने विगत तिमाही के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रेरक कार्यों का ब्योरा दिया ।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक  सिंह ने कहा कि इस बैठक में सभी मदों पर विस्तार से चर्चा हुई । इस रेलवे में लक्ष्य के अनुरूप राजभाषा पर कार्य हो रहा है। सभी रेल मंडल एवं कारखाना मिलकर राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं । आज आयोजित काव्य संध्या में प्रतिभावान रचनाकारों को सुनने का अवसर प्राप्त  हुआ है । बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सभी बधाई के पात्र हैं ।  यह सही है कि हिंदी के लिए तैयारी की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह दिल की भाषा है ।  हमें पूरा विश्वास  है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे राजभाषा के क्षेत्र में एक अलग स्थान बनाएगी । केवल पखवाड़ा ,बैठक आदि तक सीमित न रहकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया का उपयोग कर राजभाषा का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने पर किया जाए ।  हमारे रचनाकारों की रचनाएं समय-समय पर प्रकाशित की जाए तथा जोनल, मंडलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पृथक-पृथक समूह बनाकर पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्सानहित करें ।  ऐसे कार्यक्रमों को तकनीकी माध्यमों से बढ़ावा दें और विभिन्न अवसरों पर जैसे नववर्ष, होली या अन्य अवसरों पर आयोजन करें । इन आयोजनों में रेलकर्मियों सहित रेल परिवार के सदस्यों को भी शामिल कर राजभाषा के प्रयोग-प्रचार को व्यापक रूप दें । अपने संबोधन के अंत में अपर महाप्रबंधक  ने उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।बैठक के क्रम में एक ‘ लघु काव्य संध्या ‘ का आयोजन किया गया जिसमें  साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,  हिमांशु जैन, सचिव/महाप्रबंधक,   कुमार निशांत, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त‍ ( रेसुब) , डॉ. सोमनाथ मुखर्जी, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक सहित अन्य रचनाकारों ने भी अपनी रोचक रचनाएं सुनाई और श्रोताओं के वाहवाही लूटे ।  सभी रचनाकारों ने समसामयिक कविताओं से श्रोताओं को भाव-विभोर किया । बैठक का संचालन   विक्रम सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने की । साथ ही उन्होने सभी विभागों एवं मंडलों तथा कारखानों की तिमाही प्रगति का  तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सिंह बताये क्या भाजपा आंध्रप्रदेश की तरह ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी 50 रु में शराब देने का वादा कर चुनाव लड़ेंगी?
Next post VIDEO : मारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार
error: Content is protected !!