November 25, 2024

शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता  का शुभारंभ

बिलासपुर. शुक्रवार दिनांक 15/12/2023 से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता उमंग 2023 का पाँचवा दिन । प्रतियोगिता का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. रक्षपाल गुप्ता के निर्देशानुसार प्रतियोगिता के पांचवे दिन 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम – विकास घरेन्द्र , द्वितीय – नितेश सिंह , तृतीय – भूपेन्द्र ठाकुर तथा 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम – नीलम , द्वितीय – शिवानी वर्मा , तृतीय स्थान – आरती सिंह ने प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम – राहुल ध्रुवे , द्वितीय – नितेश सिंह राज , तृतीय – दीपक आज़ाद तथा 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम – आरती सिंह , द्वितीय – दामिनी उर्वशा और तृतीय स्थान – अंजना ने प्राप्त किया । गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम – टोमेन्द्र द्वितीय – किशोर कुमार , तृतीय – जसवंत ओगरे तथा गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम – शेषकारिणी वर्मा , द्वितीय – अनुराधा और तृतीय स्थान – संध्या बारले ने प्राप्त किया । तवा फेंक बालक वर्ग में प्रथम – नितेश सिंह , द्वितीय – गौतम सोनी , तृतीय – निखिल मरकाम तथा तवा फेंक बालिका वर्ग में प्रथम – शेषकारिणी वर्मा , द्वितीय – संध्या बारले औऱ तृतीय स्थान – श्रेष्ठा रामटेके ने प्राप्त किया । कैरम एकल बालक वर्ग में प्रथम – राहुल ,द्वितिय – गौतम तथा बालिका कैरम एकल वर्ग में प्रथम – दीपाली टंडन और द्वितिय स्थान – पायल विश्वकर्मा ने प्राप्त किया । कैरम युगल बालिका वर्ग में प्रथम – आरती रानी – निशु लेकाम , द्वितीय स्थान – मीनाक्षी – रेणु ने प्राप्त किया । कैरम मिश्रित युगल में प्रथम – पीयूष – रेणु पटेल , द्वितीय स्थान – राजन – दीपाली टंडन ने प्राप्त किया । कैरम युगल बालक वर्ग में प्रथम – राजन – राहुल और द्वितीय स्थान – विकास – किशोर ने प्राप्त किया । थ्रो बॉल बालिका वर्ग में प्रथम – भल्लातक फाइटर्स और द्वितीय स्थान पर विजया वारियर्स रहे । महाविद्यालय में वॉली बॉल , क्रिकेट बालक- बालिका वर्ग के लीग मैच जारी है । उपरोक्त जानकारी संस्था के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुंजाम द्वारा प्रदान की गई । क्रीड़ा समिति के अन्य सदस्य डॉ प्रवीण कुमार मिश्र , डॉ समीर तिवारी , डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ कविता प्रधान , डॉ ओमप्रकाश कोशिमा , डॉ वरुण कुमार उपस्थित थे । प्रतियोगिता के पांचवे दिन महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. सचिन बघेल , डॉ. विवेक महालवार , डॉ .फेबिन पाल जोश , डॉ . प्रशांत निषाद , डॉ. विद्या भूषण पांडेय , डॉ. सूरज पाल भगत ,डॉ. हरि लाल पोया , डॉ. विवेक दुबे , श्री देवेंद्र पटेल एवं संस्था के अन्य अधिकारी कर्मचारी और छात्र – छात्रायें उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नारायणपुर के किसान हीरू बढ़ई की आत्महत्या के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार
Next post पुलिस द्वारा बोरवेल्स पाईस चोरी करने वाले 3 चोर को किया गया गिरप्तार
error: Content is protected !!