बिलासपुर रेड जोन घोषित सुविधाओं में होगी कटौती
बिलासपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए एक बार फिर से जोन का वर्गीकरण किया गया है ,जिसमें कई जोन की स्थिति बदली है ।बिलासपुर में भी तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण ही बिलासपुर के कोटा, तखतपुर मस्तूरी, बिल्हा के साथ बिलासपुर शहरी क्षेत्र को भी अब रेड जोन में शामिल कर लिया गया है इसके अलावा मुंगेली, बालोद के डौंडीलोहारा, कोरबा, रायगढ़ राजनांदगांव के छुरिया, अंबिकापुर कवर्धा के पंडरिया , बलोदा बाजार को रेड जोन में शामिल कर लिया गया है । इससे अब यहां मिल रही रियायत में कमी की जाएगी और प्रशासन सख्त नियम करने जा रही है। इसी बीच बिलासपुर के कलेक्टर भी बदल गए, इसलिए उम्मीद है कि नए कलेक्टर और सख्त फैसले लेंगे । वहीं मुंगेली क्षेत्र का लोरमी ऑरेंज जोन में शामिल है ।दुर्ग क्षेत्र का पाटन निकुम रायगढ़ का ल लेलूंगा राजनांदगांव का मोहला झुमका मैनपाट गरियाबंद मरवाही बलरामपुर राजपुर कुसमी शंकरगढ़ रामानुजगंज जैसे क्षेत्र अब ऑरेंज जॉन का हिस्सा है। इसी के साथ कई कंटेंट जून की भी घोषणा की गई है। कुल मिलाकर अब स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है।