September 18, 2021
पद का दुरुपयोग करने पर ऊषा श्रीवास को पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के सचिव पद से हटाया
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग में सचिव रही ऊषा श्रीवास को पार्टी ने पद से हटाया । आप को बतादें की उषा श्रीवास पिछड़ा वर्ग में प्रदेश सचिव से पहले प्रदेश महिला कांग्रेस में भी सचिव थी। सूत्रों के मुताबिक ऊषा श्रीवास पद का दुरुपयोग करतीं थी। जिस लिए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने ऊषा श्रीवास को पद से हटा दिया था।
उसके बाद उषा श्रीवास कुछ जुगाड़ लगा कर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग में प्रदेश सचिव बन गई, लेकिन फिर वही बात की शिकायत पार्टी को मिलने लगी अभी कुछ दिन पहले ओरियन्टल पब्लिक स्कूल की संचालिका ने उषा श्रीवास के ऊपर आरोप लगाया है कि उषा श्रीवास ओरियन्टल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य रहते हुए स्कूल का 3 लाख 70 हजार रुपये गमन कर ली जब संचालिका द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संचालिका को धमकी देती हैं कि जानती हो मैं प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग में प्रदेश सचिव हूँ एससीएसटी मुकदमे में फंसा दूँगी। उसी खबर को लेकर एक मीडिया कर्मी ने न्यूज बनाया था न्यूज प्रकाशित होने के बाद उषा श्रीवास के पति द्वारा रात में मीडिया कर्मी के घर जाकर मीडिया कर्मी को गाली गलौच देकर खबर न छापने को लेकर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी,ऊषा श्रीवास के इसी सब क्रियाकलापों को देखते हुए पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के सचिव पद से भी हटा दिया।