November 23, 2024

कम दाम में घर लाएं Whirlpool का 1.5 टन का AC

अमेजन (Amazon) एक जाना-माना और बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जो समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई सारे ऑफर्स और सेल्स लेकर आता रहता है. 19 मई से अमेजन पर एक सेल, अमेजन मेगा समर डेज (Amazon Mega Summer Days) सेल चल रही है. इस सेल में आपको एसी (AC) और फ्रिज (Fridge) जैसे कई सारे समर अप्लाइएन्सेज सस्ते में मिल जाएंगे. आज हम आपको व्हर्लपूल (Whirlpool) के 1.5 टन के एसी (AC) पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप इसे आधी से कम कीमत में खरीद सकेंगे..

Whirlpool के 1.5 टन के Split AC पर पाएं भारी छूट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC की बात हो रही है जिसकी मार्केट में कीमत 62,200 रुपये है. अमेजन की सेल में ये एसी 47% के भारी डिस्काउंट के बाद 32,990 रुपये में बेचा जा रहा है. Citi Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये तक का एडिश्नल डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद उनके लिए इस एसी की कीमत 31,490 रुपये हो जाएगी.

ऐसे खरीदें आधे से कम दाम में 

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को अगर आप आधे से भी कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसा इस डील में दिए जाने वाले एक्सचेंज ऑफर से कर सकते हैं. अपने पुराने एसी के बदले में इसे खरीदकर आप 2,440 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए इस एसी की कीमत 31,490 रुपये से कम होकर 29,050 रुपये हो जाएगी. इस तरह, 62,200 रुपये के Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद 29,050 रुपये में खरीद सकते हैं.

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC के फीचर्स 

हम यहां व्हर्लपूल (Whirlpool) के 1.5 टन के स्प्लिट एसी (Split AC), Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC की बात कर रहे हैं. जैसा इसके नाम में  स्पष्ट हो चुका है, ये एसी 1.5 टन की कपैसिटी के साथ आता है और इसे तीन स्टार्स की एनर्जी रेटिंग दी गई है. ये एसी 4-इन-1 कूलिंग मोड और हिडन एलईडी डिस्प्ले जैसे खास फीचर्स से लैस है. 55 डिग्री के तापमान पर भी कूलिंग करने वाला ये एसी 10 साल की कम्प्रेसर वॉरन्टी के साथ आता है. आपको बता दें कि अमेजन पर चल रही Amazon Mega Summer Days Sale 24 मई तक अमेजन के ऐप और वेबसाइट पर लाइव रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्या वॉट्सएप पर सुरक्षित नहीं है आपका डेटा, जानिए आपकी इस डिटेल पर कंपनी रखती है नजर
Next post सौभाग्‍यशाली लोगों के हाथ में होती है रेखा, चेक करें अपनी हथेली
error: Content is protected !!