May 13, 2024

VIDEO : छत्तीसगढ़ में जन जन तक अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचायेगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता : गोपाल राय

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली को देखते हुए पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी का पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ की ओर है। छत्तीसगढ़ में पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसकी घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम भाजपा कांग्रेस को मुद्दा बनाकर नहीं आम आदमी की समस्या को मुद्दा बनाकर राज्य में चुनाव लड़ेगे और जीत कर परचम लहराएंगे। इसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में किये दावों में मात्र 10 प्रतिशत काम सरकार कर पाई है। आम जनता पूरी तरह से सरकार से नाराज चल रही है जिसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलेगा।

लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान स्थित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आगामी 1 मई से 10 मई तक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 25 मई से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के सभी गांवों व मोहल्लों में जाकर अरविंद केजरीवाल का संदेश आम जनता तक पहुंचायेंगे। इसके लिये पार्टी द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है। संगठन विस्तार को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। केवल 10 प्रतिशत मांगे पूरी हुई हैं। आम जनता की 90प्रतिशत मांगों को राज्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है। गांव के एक पटवारी से लेकर सभी तबके अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली पानी की समस्या से आम जनता त्रस्त है। आम आदमी पार्टी मूलभूत समस्याओं को मुद्दा बनाकर राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार उतारेगी और सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इसी तरह महंगाई बढ़ती जाएगी तो वह दिन दूर नहीं लोगों की थाली से खाना गायब हो जाएगा : वंदना राजपूत
Next post VIDEO : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 19 अप्रैल को
error: Content is protected !!