May 17, 2024

Abdul Razzaq को Babar Azam और Virat Kohli की तुलना से ऐतराज


लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रजाक (Abdul Razzaq) का कहना है कि टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से करने के बजाए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करनी चाहिए.

अब्दुल रजाक ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘पहली बात तो हमें बाबर की तुलना कोहली से नहीं करनी चाहिए. आप पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा टैलेंटेड हैं. अगर आप हमारा इतिहास देखें तो हमारी टीम में कई ग्रेट खिलाड़ी हुए हैं.’

अब्दुल रजाक (Abdul Razzaq) ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास भी काफी टैलेंट है और अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए.’ रजाक ने कहा कि कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है.

अब्दुल रजाक (Abdul Razzaq) ने कहा, ‘कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है. मैं उनके खिलाफ नहीं हूं. लेकिन मेरा कहना है कि अगर भारतीय हमारे खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी एसा नहीं करना चाहिए.’

अब्दुल रजाक (Abdul Razzaq) ने कहा, “कोहली (Virat Kohli) और बाबर (Babar Azam) एक दम अलग खिलाड़ी हैं. अगर हम उनकी तुलना करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराएं और तब फैसला करें कि कौन बेहतर खिलाड़ी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ICC ने किया कंफर्म, अब Lord’s की जगह Southampton में होगा World Test Championship
Next post PM Modi ने BJP सांसदों को कड़े शब्दों में दिया संदेश, कहा- संसद में उपस्थिति को लेकर बार बार न दिलाना पड़े याद
error: Content is protected !!