May 2, 2024

उत्तरपुस्तिका जमा करने के बावजूद मुख्य परीक्षा में किया अनुपस्थित, विद्यार्थियों ने लगाया उत्तर पुस्तिका गुमाने का आरोप

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का शोषण लगातार कई माध्यमों से कर रहा है lकभी रिजल्ट को लेकर कभी एडमिट कार्ड को लेकर तो कभी उत्तर पुस्तिका को लेकर ताजा मामला उत्तर पुस्तिका के संबंध में है lअटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा हुआ था lकि विद्यार्थी 15 सितंबर तक अपनी उत्तर पुस्तिका को महाविद्यालय में जमा करावे एवं ऐसे विद्यार्थी जो अन्य जिलों या अन्य राज्यों में हों वैसे विद्यार्थी दिनांक 23 सितंबर 2021 तक अपनी उत्तर पुस्तिका को महाविद्यालय में पोस्ट के माध्यम से जमा करवा सकते हैl एम. ए.  चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमारी रागिनी ओझा सिंगरौली मध्य प्रदेश की निवासी है छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका इस्पीड पोस्ट के माध्यम से 15/09/2021 को पोस्ट करी lजो डीपी विप्र महाविद्यालय में दिनांक 20/09/2021 को पहुंच गया तत्पश्चात महाविद्यालय की ओर से दिनांक 23/09/2021 विश्वविद्यालय में भेज दिया गया जिसकी पावती भी छात्रा के पास हैl परंतु जब एम.ए. भूगोल चतुर्थ सेमेस्टर का मुख्य परीक्षा परिणाम जारी हुआ तब छात्रा रागिनी ओझा को समस्त विषयों में अनुपस्थित घोषित कर दिया गयाl छात्रा ने आनन-फानन में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा जी से इसकी शिकायत करी lइस मामले की जानकारी मिलते ही हमने महाविद्यालय से इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया वहां पता चला कि छात्रा द्वारा कही गया बात सत्य है महाविद्यालय ने दिनांक 23/09/ 2021 को ही विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करा दीl  इसके पश्चात हमने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की ओर कूच किया और कुलपति  कोई प्रकरण से अवगत कराना चाहिए परंतु विश्वविद्यालय में कुलपति  मौजूद नहीं थे lजिस पर हमने विश्वविद्यालय के कुलसचिव  सुधीर शर्मा का घेराव किया lएवं उन्हें समस्त प्रकरण की जानकारी भी दी पूरे प्रकरण को समझने के उपरांत उन्होंने परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण पांडे  को अपने कक्ष में बुलाया lएवं इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया परीक्षा नियंत्रक  ने इस संबंध में बतायाl कि छात्रा की उत्तर पुस्तिका अभी ढूंढी जा रही है वह मिली नहीं है मिलने के उपरांत ही कुछ कहा जाएगा lइससे स्पष्ट जाहिर होता है कि विश्वविद्यालय की लापरवाही की वजह से आज छात्रा रागिनी ओझा को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है lकुलसचिव ने 2 दिनों के भीतर इस मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया lजिस पर हमने विश्वविद्यालय को चेतावनी स्वरूप कहा कि यदि छात्रा बहन की समस्या का समाधान नहीं होता है तो समस्त विद्यार्थी गण विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे l घेराव करने वालो में मुख्य रूप से अटल विश्वविध्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, मनोज मिश्रा, विकाश विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, अखिलेश साहू, रानू लता दिनकर, नंदनी शर्मा, अंजली गोंड, निशा खुसवाहा, हेमराज, उमेश कुमार, निखिल सिंह, हर्ष वर्धन, अंकित चंद्रा,अजिंक्य,नेहा कुंभकार,अविनाश सूर्यवांशी,लोकेश,आयुष, अगमदास,विशाल,रुद्र आदि विद्यार्थी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश में चल रही आम आदमी पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
Next post आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत नगरी में निकाली गयी तिरंगा यात्रा एवं भव्य मशाल रैली
error: Content is protected !!