अभाविप ने PSC अभ्यर्थी के साथ ठेला लगाकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया प्रदर्शन
बिलासपुर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चयन परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के सम्बन्ध मे घोटाले का विरोध करते हुए छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग, अभ्यर्थी नमक व छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग की दुकान नमक ठेला लगाकर नाट्य प्रदर्शन करते हुए छतीसगढ़ पी.एस.सी. को घेरा। अभाविप बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी ने बताया की 11 मई 2030 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रावीण्य सूची के अध्ययन में ज्ञात होता है, पहला स्थान से दूसरा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी ना किसी अधिकारी या नेता के परिवार से संबंध रखते हैं। साथ में इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई बहन और पति पत्नी भी है। इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवं अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है। उक्त प्रकरण में स्पष्ट संकेत मिलता है, सामान्य छात्र जो घर छोड़ छात्रावास में रहकर पी.एस.सी कि तैयारी कर रहा है। वो क्या करेगा वह ठेला ही लगाएगा छात्र मजदूरी ही करेगा।
इस दौरान उपस्थित अभाविप बिलासपुर महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक ने कहा कि आज हमारे युवा साथी वर्षो तक सीजीपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी दिन रात करते हैं और शासन प्रशासन के भ्रष्ट लोग मुहमांगी रकम लेकर ग्रामीण आमजन के बच्चों के भविष्य खराब कर रहे हैं आज हमारे युवा सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए सब्जी बेचकर 75 लाख रु जमा करना एवं सीजीपीएससी की दुकान लगाकर विभिन्न पदों की बिक्री करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं । साक्षी ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार की सह में आज अधिकारी कर्मचारी खुली लूट मचा रहे है आज की सरकार में सब बिकाऊ बन गया है। आज जिस प्रकार से सभी विभाग को चारागाह बना के रखे हैं ऐसी अवस्था मे आम जनता के लिए जिन और सरकारी नौकरी का आस रखना बेवकूफी होगी यहाँ आमजनता मेहनत करेगी और ये मलाई खाएंगे। अभाविप ने प्रदर्शन करते हुऐ स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम निरस्त हो , चैयरमेन को निलंबित किया जाये एवं जांच करके सभी दोषियों पर कार्यवाही हो मौक़े पर यगदत्त वर्मा विभाग संगठन मंत्री, दुष्यंत साहू ,संस्कार चौबे,प्रदीप् साहू,अजय,यशवर्धन् ,एवं बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित रहे