May 18, 2022
आत्मानंद में अंक विसंगतियों को दूर करने हेतु एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं में लाला लाजपत राय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन में दिए गए बेहद कम नम्बरो के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
इस पर महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और काबिलियत के हिसाब से आंतरिक नंबर नहीं देना काफ़ी अन्यायपूर्ण हैं आपके इस रवयें से विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो सकता हैं। अतः विद्यार्थियों की मांग पूरी की जाएं मांग जल्दी से पूरी न होने पर एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिय बाध्य होगी। इसमें मुख्य रूप महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक शुभम कोशले, एबीवीपी सरकंडा भाग अध्यछ कलीम खान, आस्था यादव, सूरज, केशव यादव, मनीष राजपुत ,राहुल तिवारी, अंकुर मौर्य , सृजन ,विनोद आदि उपस्थित रहे।