May 3, 2024

गिरफ्तार हो सकती हैं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज? ED ने इस मामले में 9 घंटे तक की पूछताछ

नई दिल्ली. तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुसीबत बढ़ गई हैं. ED ने बुधवार को करीब 9 घंटों तक एक्ट्रेस से पूछताछ की.

बुधवार को 11 बजे शुरू हुई पूछताछ

जैकलीन फर्नांडीज बुधवार सवेरे 11 बजे पूछताछ के लिये ED के दफ्तर पहुंचीं. ED जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से जानना चाहती है कि आखिर कैसे वो सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के संपर्क में आईं और कैसे ठगे गये 200 करोड़ रुपये की रकम को ठिकाने लगाने में मदद की. हालांकि अधिकारयों के मुताबिक जैकलीन अभी भी इस मामले में सभी बाते एजेंसी को नहीं बता रही है. यही वजह है कि एजेंसी ने उसे 9 दिसंबर को फिर से पूछताछ के लिये बुलाया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर भी रोका गया था

बताते चलें कि करीब 3 दिन पहले ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर पूछताछ की थी. उस दौरान जैकलीन एक शो के सिलसिले में मुंबई से दुबई जा रही थीं. उस दौरान ED ने उन्हें नोटिस देकर 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया था. सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) मामले में ED जैकलीन से पहले भी 2 बार पूछताछ कर चुकी है.

200 करोड़ रुपये वसूली का मामला

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) पर आरोप है कि उसने जेल अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 200 करोड़ रुपये की वसूली कर ली. उसने जेल में बंद रेलिगेयर प्रमोटर्स को बाहर निकलवाने के नाम पर सरकारी अफसर बनकर उनके परिवार वालों से संपर्क साधा और फिर 200 करोड़ रुपये अलग-अलग जगहों पर हड़प लिए.

आरोप है कि सुकेश ने इस काली कमाई का बड़ा हिस्सा जैकलीन (Jacqueline Fernandez) पर भी लुटाया. अब ED जानना चाहती है कि जैकलीन के सुकेश चंद्रशेखर के साथ क्या कनेक्शन हैं और क्या वह भी इस वसूलीकांड में शामिल थीं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रूस में रहस्‍यमय हालत में हुई भारतीय की मौत, 8 महीने से रखी बॉडी; कोर्ट ने दिया ये आदेश
Next post ‘औरंगजेब ने कामाख्या मंदिर के लिए दान की थी जमीन’, AIUDF MLA का दावा; CM ने दी ये चेतावनी
error: Content is protected !!